भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10-13 अक्टूबर रहेंगे किर्गिज़स्तान, कज़ाकिस्तान और आर्मेनिया के दौरे पर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10-13 अक्टूबर तक किर्गिज़स्तान, कज़ाकिस्तान और आर्मेनिया के दौरे पर रहेंगे।
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर कल रविवार 10 अक्टूबर को तीन देशों के दौरे पर रवाना होंगे। अपने इस दौरे में भारत के विदेश मंत्री किर्गिज़स्तान, कज़ाकिस्तान और आर्मेनिया की यात्रा करेंगे। ये दौरा भारत के साथ इन तीनों देशों के संबंधों के लिए अहम रहेगा।
External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar will visit Kyrgyzstan, Kazakhstan and Armenia from 10-13 October.
(file photo) pic.twitter.com/97YoI9fHt7
— ANI (@ANI) October 9, 2021
10-11 अक्टूबर किर्गिज़स्तान दौरा
भारतीय विदेश मंत्री 10-11 अक्टूबर के दौरान किर्गिज़स्तान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सादिर जापारोव के साथ बैठक करेंगे।
11-12 अक्टूबर कज़ाकिस्तान दौरा
भारतीय विदेश मंत्री 11-12 अक्टूबर के दौरान कज़ाकिस्तान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह नूर सुल्तान के साथ बैठक करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर इस दौरान विश्वास निर्माण उपायों के सम्मेलन की छठीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
12-13 अक्टूबर आर्मेनिया दौरा
भारतीय विदेश मंत्री 12-13 अक्टूबर के दौरान आर्मेनिया दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा भारत के किसी विदेश मंत्री की स्वतंत्र आर्मेनिया की पहली यात्रा होगी। इस दौरान जयशंकर आर्मेनिया के अपने समकक्ष के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वह आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान और आर्मेनिया की राष्ट्रीय असेम्बली के अध्यक्ष एलेन सिमोन्यान से भी मिलेंगे।
यह भी पढ़े – Afghanistan Crisis: एस जयशंकर बोले- अपनों को निकालने में जुटा भारत, कांग्रेस ने कहा- हम सरकार के साथ