World
भारतीय सैनिकों को लेकर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने फिर उगला जहर, कहा – ’10 मई के बाद….’ | Muizzu says no Indian military personnel would be present in country

10 मई के बाद साधारण कपड़ों में भी मालदीव में नहीं रहेंगे भारतीय सैनिक
मुइज्जू ने आज ही बयान देते हुए कहा है कि 10 मई को जब भारत के सभी सेंक मालदीव से निकल जाएंगे, तब साधारण कपड़ों में भी कोई भारतीय सैनिक मालदीव में नहीं रहेगा।

मिलिट्री असिस्टेंस डील की घोषणा के बाद दिया बयान
मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों के बारे में यह बयान आज मालदीव की चीन के साथ मिलिट्री असिस्टेंस डील की घोषणा के बाद दिया। इस मिलिट्री असिस्टेंस डील की जानकारी मालदीव के रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई है।
यह भी पढ़ें
भारत से तनाव के बीच मालदीव ने चीन से की मिलिट्री असिस्टेंस डील