‘भारतीय सैनिक अप्रैल में छोड़ेंगे मालदीव’ – मोहम्मद मुइज्जू | Mohamed Muizzu says 2nd batch of Indian troops to leave within April

अप्रैल में ही मालदीव छोड़ेगा भारतीय सैनिकों का दूसरा बैच
मुइज्जू ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों का दूसरा बैच इसी महीने यानी कि अप्रैल में ही मालदीव छोड़ेगा। भारतीय सैनिकों का यह बैच अपना बेस खाली करते हुए मालदीव छोड़ते हुए वापस भारत लौट जाएगा।
Maldivian President Mohamed Muizzu has announced withdrawal of second batch of Indian military soldiers stationed in the Maldives in April, and the procedure is anticipated to be completed by May 10, 2024. @presidencymv, @MEAIndia, @narendramodi, @PMOIndia, @MNDF_Official… pic.twitter.com/gLNSLcGNOI
— Centre for Integrated and Holistic Studies (@cihs_india) April 4, 2024
10 मई तक सभी भारतीय सैनिक छोड़ेंगे मालदीव
10 मार्च 2024 से भारतीय सैनिकों के मालदीव छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। मार्च में ही भारतीय सैनिकों के पहले बैच से मालदीव छोड़ दिया था। भारतीय सैनिकों का दूसरा मैच अप्रैल में और तीसरा बैच मई में 10 तारीख तक मालदीव छोड़ देगा।
कतर में रह रहे भारतीय शख्स रमेश की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते करोड़ों और बदली ज़िंदगी