भारत का वो गांव, जहां दो मंजिला मकान बनाना है BAN! नियम तोड़ने वालों का होता है ऐसा अंजाम
भारत के लोगों में धर्म के प्रति काफी आस्था है. धर्म की वजह से ऐसे कई लोग है, जो किसी तरह का गलत काम नहीं करते. ये धर्म लोगों को सही राह पर चलने में मदद करता है. ऐसी कई मान्यताएं हैं, जिसे धर्म से जोड़कर लोग मानते हैं. इनका विज्ञान से कोई लेना-देना नहीं है. इन मान्यतों को साइंस भले ही ना माने लेकिन लोग इन्हें कई सदियों से मानते आ रहे हैं. इसी मान्यता का एक उदाहरण राजस्थान में मौजूद एक गांव में देखने को मिलता है.
चूरू जिले के सरदार शहर में एक अनोखा गांव है. इस गांव का नाम उडसर है. ये गांव अजीबोगरीब कारण से मशहूर है. दरअसल, इस गांव के सारे घर एक मंजिला है. यहां आपको एक भी दो मंजिला घर नजर नहीं आएगा. ये कोई इत्तेफाक नहीं है. दरअसल, इस गांव के लोग जानते हुए अपने घर को दो मंजिला नहीं बनाते. अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की भी, तो उसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा. आइये आपको बताते हैं इसकी असली वजह.
बनाने वालों का हुआ ऐसा अंजाम
उडसर में कोई भी घर दो मंजिला नहीं है. अगर किसी ने नियम को तोड़ते हुए दो मंजिला मकान बनाया भी, तो उसका घर बर्बाद हो गया. या तो उस परिवार को गांव छोड़ बाहर रहना पड़ा या तो उन्हें दूसरी मंजिल को तुड़वाना पड़ा. गांव में जिसने भी दो मंजिला घर बनवाया, उसके ऊपर भारी विपत्ति गिर गई. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के इस नियम को ना मानने वालों का सिर्फ नुकसान ही हुआ है.
ये रहा कारण
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रहने वाले एक शख्स की पत्नी का श्राप इस गांव पर पड़ा हुआ है. शख्स का गला कुछ लोगों ने काट दिया था. इसके बाद उसकी पत्नी ने श्राप देते हुए कहा था कि अगर कोई गांव में दो मंजिला घर बनवाएगा, वो बर्बाद हो जाएगा. गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग ग्रामीण के मुताबिक़, यहां मातारानी का आशीर्वाद बसता है. भले ही आसपास के गांव ओलावृष्टि से बर्बाद हो जाते हैं लेकिन गांव को कोई नुकसान नहीं होता. साथ ही यहां कभी टिड्डों का हमला नहीं हुआ. ग्रामीण इसे माता रानी का आशीर्वाद ही मानते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Indian Village Stories, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 13:58 IST