भारत की किसी फिल्म को नहीं मिला ऑस्कर 2024 में नॉमिनेशन, लेकिन इंडिया की कहानी ने बनाई जगह, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई. सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारत की किसी भी फिल्म को जगह नहीं दी गई है. लेकिन भारत के छोटे से गांव की कहानी पर बनी 1 डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेशन में जगह बनाने में सफल रही है. मंगवार की शाम ऑस्कर ने नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट जारी कर दी है.
इस लिस्ट में बेस्ट फिल्मों में अमेरिकन फिक्शन, एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, बार्बी, द होल्डओवर्स, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, माइस्ट्रो, ओपनहाइमर, पास्ट लाइव, पुअर थिंग्स, द जोन ऑफ इंटरेस्ट जैसी फिल्मों को शामिल किया गया है. वहीं बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल में की लिस्ट में एनेट बेनिंग (न्याद), लिली ग्लैडस्टोन (किलर ऑफ़ द फ्लावर मून), सैंड्रा हुलर (एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल), केरी मुलिगन (उस्ताद), एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स) जैसे हॉलीवुड के सितारों के नाम शामिल हैं. बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में जस्टिन ट्राइट ( एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल), मार्टिन स्कोर्सेसे (किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून), क्रिस्टोफर नोलन (ओपनहाइमर), योर्गोस लैंथिमोस (पुअर थिंग्स), जोनाथन ग्लेज़र (द जोन ऑफ इंटरेस्ट) को नॉमिनेट किया गया है.
एक्टर इन लीडिंग रोल
ब्रैडली कूपर (माइस्ट्रो)
कोलमैन डोमिंगो (रस्टिन)
पॉल जियामाटी (द होल्डओवर्स)
सिलियन मर्फी (ओपनहाइमर)
जेफरी राइट (अमेरिकन फिक्शन)
सिनेमेटोग्राफी
एल कोंडे
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
माइस्ट्रो
ओपनहाइमर
पुअर थिंग्स
फिल्म एडिटिंग
एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल
द होल्डओवर्स
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
ओपनहाइमर
पुअल थिंग्स
विजुअल इफेक्ट्स
द क्रिएटर
गॉडज़िला माइनस वन
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी: वॉल्यूम 3
मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन
नेपोलियन
फिल्म एडिटिंग
एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल
द होल्डओवर्स
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
ओपनहाइमर
पुअल थिंग्स
प्रोडक्शन डिजाइन
बार्बी
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
नेपोलियन
ओपनहाइमर
पुअर थिंग्स
इंटरनेशनल फीचर फिल्म
लो कैपिटानो – इटली
द टीचर लॉन्ज- जर्मनी
द जॉन ऑफ इंटरेस्ट- यूटाइटेड किंगडम
सोसाइट ऑफ द स्नो- स्पेन
परफेक्ट डे- जपान
.
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 21:02 IST