भारत की हार के बाद सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा मुंबई एयरपोर्ट, टीम इंडिया हो गई ट्रोल

हाइलाइट्स
जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया के अरमानों पर फेरा पानी
10 विकेट की करारी हार से करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस दुखी हैं, वहीं पाकिस्तानी खुश हो गए
ट्विटर पर टीम इंडिया को ट्रोल करने लगे हार के बाद ट्विटर पर मुंबई एयरपोर्ट ट्रेंड करने लगा है
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी और इसके साथ ही भारत की विदाई हो गई है. टी इंडिया की इस हार ने दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया. कहां तो क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि भारत T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगा और पाकिस्तान के साथ एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
लेकिन जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने उनके अरमानों पर पानी फेरते हुए भारत को 10 विकेट से करारी मात दी. इस हार से जहां करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस दुखी हैं, वहीं पाकिस्तानी खुश हो गए और ट्विटर पर टीम इंडिया को ट्रोल करने लगे. हार के बाद ट्विटर पर मुंबई एयरपोर्ट ट्रेंड करने लगा है.
दरअसल भारत हारने के बाद अब खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे, इस पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर ने छक्के मार मार कर भारतीय टीम को एडिलेड से मुंबई एयरपोर्ट की फ्लाइट पकड़ा दी है. वाकर नाम के यूजर ने लिखा, ” टीम इंडिया आज रात रवाना हो जाएगी, टिकट कन्फर्म हैं.” इसके बाद लिखा- टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट सुरक्षित पहुंच गई है.
टीम इंडिया में होगी बदलाव की शुरुआत, कई सीनियर खिलाड़ी अगले साल टी20 नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड फाइनल में, फिर भी कप्तान जॉस बटलर क्यों नहीं देना चाहते हैं टीम को शाबासी?
हसन नाम के हैंडल ने लिखा, ‘टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है, बस उसका नाम बदल गया है, अब मुंबई एयरपोर्ट ही उनका फाइनल है.’
हारिस नाम के यूजर ने लिखा, ”बटलर और हेल्स के छक्के भारतीय टीम को जल्द ही एयर इंडिया के विमान से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा देंगे. अच्छा स्वागत करिएगा.”
इरफान अली बलोच ने लिखा, ”अगर आपने साउथ अफ्रीका को हराया होता तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचता, लेकिन अब क्या हुआ, पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया और आप मुंबई एयरपोर्ट.
एक अन्य यूजर ने लिखा, बधाई हो इंग्लैंड आप वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए और भारत मुंबई एयरपोर्ट के लिए क्वालीफाई कर गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs ENG, Rohit sharma, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 07:00 IST