भारत के छोटे गांव पर बनी फिल्म, ऑस्कर 2024 में की गई नॉमिनेट, कहानी ने दुनियाभर में लूटा दिल
मुंबई. भारत के एक छोटे गांव पर बनी फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ (To Kill a Tiger) डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को कनाडा की रहने वाली भारतीय मूल की डायरेक्टर निशा पाहुजा ने बनाया है. निशा पाहुजा का जन्म दिल्ली में हुआ था. इसके बाद निशा कनाडा के टोरंटो में रहने लगीं.
फिल्म की कहानी भारत के एक छोटे से गांव की है. जहां एक 12 साल की नाबालिग मासूम लड़की के साथ 3 आरोपी दुष्कर्म करते हैं. इसके बाद इस कहानी में संघर्षों की शुरुआत होती है. लड़की की मदद के लिए एक व्यक्ति सामने आता है. जो आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस के पास जाता है. पुलिस भी आरोपियों को पकड़ लेती है.
संघर्ष का दास्तां बताती है डॉक्यूमेंट्री की कहानी
इसके बाद आरोपी लड़की के परिजनों पर दवाब बनाते हैं जिसके बाद पीड़ित पक्ष को मामला वापस लेना पड़ता है. इस कहानी को देखकर पूरी दुनिया में इसकी सराहना की गई है. साल 2024 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में इस डॉक्यूमेंट्री को नॉमिनेट किया गया है. ये अवॉर्ड सेरेमनी 10 मार्च को आयोजित किए जाएंगे. टू किल अ टाइगर को हॉलीवुड के प्रोड्यूसर कॉर्नेलिया प्रिंसिपाई और डेविड ओपेनहिम ने प्रोड्यूस किया है.
.
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 19:59 IST