भारत को गोल्ड दिए जाने से अफगानिस्तान खफा, गेंदबाज ने कहा- रैंकिंग के आधार पर… आज वर्ल्ड कप में होनी है भिड़ंत

नई दिल्ली. एशियन गेम्स 2023 का पिछले दिनों समापन हुआ. भारत ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा पार किया. भारत ने कुल 107 मेडल जीते. गेम्स में पहली बार भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम उतरीं और दोनों ही कैटेगरी का गोल्ड मेडल भी जीता. मेंस कैटेगरी का फाइनल हालांकि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. इसके बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली भारतीय टीम को गोल्ड जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल मिला. अब अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद मलिक ने नियम को लेकर सवाल उठाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, आज भारत और अफगानिस्तान का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है.
फरीद मलिक अफगानिस्तान की टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुके हैं. एशियन गेम्स के फाइनल में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे. इसके बाद लगातार बारिश के खेल नहीं हो सका. बेहतर वरीयता के कारण भारतीय टीम ने गोल्ड मिला. मलिक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में गोल्ड मेडल दोनों टीमों के साथ साझा किया जाना चाहिए था. रैंकिंग के आधार पर टाइटल देना आदर्श स्थिति नहीं है. मैच पूरा होता, तो मजा आता.
क्रिकेट की अधिक समझ नहीं
फरीद मलिक, 2019 वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान गुलबदीन नायब और शराफुद्दीन अशरफ चीन से एक साथ भारत पहुंचे और वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले मंगलवार को नेट सेशन में भाग लिया. चीन में क्रिकेट खेलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां खेलने में मजा आया. स्थानीय लोगों को क्रिकेट की ज्यादा समझ नहीं है. ऐसे में वे आउट होने, चौका-छक्का लगने और डॉट गेंदों पर भी ताली बजाते थे.
World Cup 2023 Live Update: पाकिस्तान टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा, रिजवान ने ठोका ताबड़तोड़ शतक
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दी. टीम अभी प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. दूसरी ओर अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी.
.
Tags: Afghanistan, Asian Games, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 08:59 IST