Old Tree Died Due To Suffocation – कोरोना काल में अब नीम के पेड़ की सांस उखड़ी तो गिर पड़ा

दम घुटने से बरसों पुराने पेड़ की मौत
किशनपोल बाजार में हादसा, दबने से दो वाहन क्षतिग्रस्त
इंसानों ने बंद किया हवा-पानी तो ऑक्सीजन को तरसा

जयपुर. राजधानी में रविवार शाम अचानक एक पेड़ की सांस उखड़ी और वह तने सहित जमीन पर आ गिरा। पेड़ के नीचे दबने से दो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कोरोना काल में प्राणवायु ऑक्सीजन मुहैया करवाने वाला यह नीम का पेड़ खुद अपनी सांस नहीं बचा पाया और इंसानी हरकतों का शिकार हो मौत के आगोश में समा गया। घटना परकोटा स्थित किशनपोल बाजार की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम के समय अचानक पेड़ गिर गया। उस समय उसके नीचे एक कार व ऑटो खड़े थे जो दोनों ही उसकी चपेट में आ गए। पेड़ के नीचे दबने से दोनों वाहन बुरी तरह पिचक गए। लॉकडाउन के कारण उस समय आस-पास लोग नहीं थे इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। पेड़ गिरने की खबर फैलते ही मौके पर मजमा एकत्र हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया। उधर, हैरिटेज नगर निगम की टीम भी वहां आ गई और पेड़ वहां से शिफ्ट किया।
तब अफसरों ने एक नहीं सुनी
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय स्मार्ट सिटी का काम चल रहा था तब अफसरों से कहा गया था कि वे परकोटे में पेड़ों के आस-पास सांस लेने जितनी जगह छोड़कर सड़कों का निर्माण करें लेकिन तब उन्होंने एक नहीं सुनी। पेड़ों के इर्द-गिर्द कच्चे भाग को भी सीमेंट लगा पक्का कर दिया गया। ऐसे में उनकी हवा-पानी दोनों ही बंद हो गए। इसी का परिणाम था कि दम घुटने से बरसों पुराने एक और पेड़ की मौत हो गई। इससे पहले भी त्रिपोलिया बाजार में अशोक के कई पेड़ ऐसे ही गिर चुके हैं।