If you are intelligent in studies and want to visit NASA and America, then give this exam, 1800 intelligent students will get the prize, apply here

सीकर. शिक्षा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है. कोई भी इंटेलीजेंट स्टूडेंट्स एक एग्जाम देकर करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति के साथ-साथ नासा और अमेरिका घूमने जा सकता हैं. स्टूडेंट्स को यह मौका प्रिंस एजुकेशन हब सीकर दे रहा है. प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा प्रतिभावान बच्चों की खोज के लिए ओलिंपियाड एग्जाम आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा में किसी भी स्कूल के कक्षा 5 वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.
इस मेगा टेलेंट शो में 60 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार एवं नासा, अमेरिका का शैक्षणिक भ्रमण भी शामिल है. प्रिंस ओलंपियाड में शामिल होने के लिए प्रिंस एजुकेशन हब की वेबसाइट po.princeeduhub.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह ओलंपियाड एक्जाम पूरी तरह निशुल्क है.
शत प्रतिशत मिलेगी छात्रवृत्तिप्रिंस ओलंपियाड के प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्राप्त रैंक के अनुसार स्टूडेंट्स को शिक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. प्रिंस एजुकेशन हब के डायरेक्टर पियूष सुंडा ने बताया प्रिंस ओलंपियाड के माध्यम से स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का आंकलन करने के साथ ही देश के प्रतिष्ठित प्रिंस एजुहब की विभिन्न संस्थाओं में बड़ी छात्रवृत्ति के साथ अध्ययन का अवसर भी मिलेगा.
दो चरणों में आयोजित होगा प्रिंस ओलंपियाडप्रिंस ओलंपियाड के प्रथम चरण का आयोजन 15 सितंबर, 29 सितंबर एवं 13 अक्टूबर, 2024 को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होगा. स्टूडेंट्स किसी भी एक दिन इस परीक्षा में शामिल हो सकता है. प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागी द्वितीय चरण में शामिल हो सकेंगे. द्वितीय चरण 26 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को सीकर में कक्षावार ऑफलाइन आयोजित होगा. द्वितीय चरण की परीक्षा के दिन ही रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ऐसे मिलेंगे पुरस्कारप्रिंस ओलंपियाड के द्वितीय चरण में कक्षा आठवीं एवं 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त स्टूडेंट को नासा और अमेरिका का शैक्षणिक भ्रमण, द्वितीय रैंक पर 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, तृतीय रैंक पर 21 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा कक्षा 5, 6, 7, 9, 11 व 12वीं में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए होंगे. सभी कक्षाओं के कुल 1800 इंटेलिजेंट स्टूडेंट को यहां पुरस्कार दिया जाएगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 21:31 IST