Entertainment
भीख मांगकर गुजार रहा था जिंदगी, सिर्फ 5 सेकंड के रोल ने चमकाई किस्मत, आज गर्लफ्रेंड है, नौकरी है और…

05

मनोज रॉय को 5 सेकंड के रोल से जो कमाई हुई थी, उससे उनकी किस्मत पलट गई. वे अपने गांव वापस लौट गए और वहां एक दुकान खरीद ली. वे कहते हैं, ‘मेरे पास दुकान का काम है, फेसबुक अकाउंट हैं औ सुंदर सी गर्लफ्रेंड है. लोग उन्हें प्यार से पीके हनी सिंह कहकर बुलाते हैं.’ अगर फिल्म ‘पीके’ में उन्हें 5 सेकंड का रोल भी नहीं मिलता, तो शायद उनकी किस्मत खराब होती. ‘पीके’ ब्लॉकबस्टर रही, जिसने बॉक्स ऑफिस से 722 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म में आमिर खान के अलावा सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं. (फोटो साभार: YouTube@videorgrab)