भीलवाड़ा की 23 बेटियों का राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन

रवि पायक/ भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर की एक स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां की खिलाड़ी गाजियाबाद में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि एक ही स्कूल की 23 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व राजास्थान की ओर से करेंगी.
किसी भी स्कूल या किसी भी जिले के एक स्कूल से इतनी खिलाड़ी चयनित होना आम बात नहीं है. यह सभी बालिका खिलाड़ी अच्छे स्तर पर अपनी तैयारी को अंजाम देकर 29 तारीख से होने वाली प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसको इस तरह से भी देखा जा सकता है कि आज बालिकाए भी खेल कूद में आगे बढ़ रही है इसका एक सटीक उदाहरण भीलवाड़ा जिले के सेमुमा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने दिखाया है.
छात्रों ने हासिल किया गोल्ड मेडल
यहां की 23 लड़कियों ने एक साथ एक ही प्रतियोगिता में अपने आप को चयनित करवा कर विद्यालय का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही जिले का नाम भी रोशन किया है. यह सभी खिलाडी राजस्थान का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में होने वाली प्रतियोगिता में करेंगे. वहीं दूसरी तरफ बालिका खिलाड़ियों का कहना है कि गाजियाबाद में 29 से 03 अक्टूबर तक आयोजित 13वीं राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल जूनियर प्रतियोगिता में हमारा चयन हुआ. इसको लेकर हमे बहुत खुशी हैं हम अपनी पूरी मेहनत से कोशिश करेंगे कि भीलवाड़ा और राजस्थान के लिए इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर सके.
.
Tags: Bhilwara news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:18 IST