भीलवाड़ा के इस मंदिर में भगवान का हुआ विशेष श्रृंगार, पतंगों से सजे श्री हनुमान, भक्तों में दिखा उत्साह

रवि पायक/भीलवाड़ा: – आज के आधुनिक दौर में भगवान के मंदिर में लगातार ट्रेंड के साथ अलग-अलग मौसम और त्यौहार के अनुसार श्रृंगार हो रहा है. हर मौसम और त्यौहार में भगवान को नए तरह के पोशाक पहनाए जाते हैं और विशेष श्रृंगार किया जाता है. भीलवाड़ा जिले में मकर संक्रांति का त्यौहार दूसरे दिन भी मनाया जा रहा है और इसका असर भीलवाड़ा शहर के मंदिर में भी देखा जा रहा है. यहां मकर संक्रांति के त्यौहार को देखते हुए भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. इसके तहत शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में करीब 2 हजार से अधिक पतंगों के द्वारा हनुमान जी का श्रृंगार किया गया.
यह सभी पतंगे विशेष तौर पर गुजरात के अहमदाबाद से मंगाई गई हैं. जिन्हें महा आरती करने के बाद प्रसाद के रूप में छोटे बच्चों को वितरित किया जाएगा. भगवान हनुमान जी का यह मनमोहक दृश्य देखने के लिए संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ गई. हनुमान जी इस रूप को तैयार करने के लिए करीब 2 दिन का समय लगा है और भक्त इस दृश्य को कहीं ना कहीं अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं
10 सालों से चली आ रही परंपरा
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज कहते हैं कि विगत 10 सालों से लगातार भीलवाड़ा शहर के प्राचीन मंदिर में मकर संक्रांति को लेकर भगवान हनुमान जी महाराज का पतंगों के साथ श्रृंगार किया जाता है. इसमें 2000 से अधिक विभिन्न तरह की छोटी-बड़ी डिजाइनिंग पतंगों का इस्तेमाल किया गया है. करीब 6 लोगों की मेहनत और 2 दिन के समय के बाद यह श्रृंगार तैयार हुआ है. इस बार मकर संक्रांति 2 दिन का है, जिसके कारण भक्तों को भगवान के इस दिव्य श्रृंगार को देखने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. बाद में हनुमान जी महाराज की महा आरती करने के बाद यह पतंग छोटे बच्चों को प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया जाएगा.
भक्तों की मनोकामना होती है पूरी
महंत ने बताया कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं हनुमान जी महाराज पूरी करते हैं. इसके साथ ही बुरी नजर वाले रोगियों का भी यहां इलाज हो जाता है. अपने चमत्कार को लेकर यह मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Makar Sankranti, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 16:46 IST