भीलवाड़ा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, नि:शुल्क मिलेंगे कृत्रिम पैर और बैशाखी, जानें तिथि और लोकेशन
रवि पायक/भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा के रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति, जिन्हें दैनिक दिनचर्या में कई समस्या पैदा होती है, उनके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अच्छी खबर लेकर आई है. अब भीलवाड़ा में आगामी 12 व 13 मार्च को एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें ऐसे लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या में काम आने वाले यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे.
इतने बजे लगेगा शिविर
दरअसल जिले में 12 मार्च व 13 मार्च 2024 को सुबह 9 बजे से दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, बैशाखियां, श्रवण यंत्र एवं केलिपर्स निर्माण कर वितरण किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने लोकल 18 को बताया कि निःशुल्क विशाल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर एवं दिव्यांग उपकरण वितरण का आयोजन शहर के श्री केसरीमल भैरूलाल माहेश्वरी धर्मशाला कॉलेज रोड, महावीर स्कूल के पास, राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में किया जाएगा.
नोट:- जन्म लेते ही पिता ने सुनाई सारंगी की धुन, पूर्वजों की विरासत को बढ़ाया आगे, जानें सारंगी वादक की कहानी
इस दिन होगा वितरण
इस शिविर में 12 मार्च को कटे हुए पैर, बैशाखियां सहित अन्य सामानों का नाप लिया जाएगा. इसके बाद अगले दिन इनका वितरण किया जाएगा. शिविर में भारत विकास परिषद शाखा स्वामी विवेकानन्द, भीलवाड़ा द्वारा दिव्यांगों के लिए कृत्रिम पैर, केलिपर्स, बैशाखियां, श्रवण यंत्र आदि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने Local 18 को आगे बताया कि भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर के जो भी दिव्यांगों को उपकरण की आवश्यकता है, वो यहां आ सकते हैं. कोई भी व्यक्ति शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लेकर आ सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Health News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 15:50 IST