भीलवाड़ा में देर रात तक चला गणेश विसर्जन महोत्सव, महिलाओं ने खींची हाथ गाड़ी

रवि पायक/भीलवाड़ा. दस दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गजानन की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई. गजानन का देर रात तक जलावतरण विसर्जन किया गया. भीलवाड़ा में विभिन्न जगहों से कई प्रतिमाएं लेकर शहर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे. इस वर्ष होने वाले गणेश महोत्सव की शोभायात्रा में महिलाएं अगुवाई करते हुए इसका नेतृत्व कर रही थी.
इस जुलूस में सबसे खास बात यह रही की भगवान गणेश की प्रतिमा को हाथ गाड़ी में बैठा कर महिलाओं ने हाथों से खींचा. कई जगह पर तो महिलाएं भी भगवान को अपने हाथों से विदा कर रही थी. भीलवाड़ा में 55 बड़ी गणेश प्रतिमाओं का अलग-अलग क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाल कर विधिवत विसर्जन किया गया. मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर परिषद व नगर विकास न्यास द्वारा जल कुंडों की सफाई करवाई गई है. 19 सितम्बर से शुरू हुए गणपति महोत्सव के तहत शहर में 65 स्थानों पर भगवान गणेश की बड़ी मूर्तियां स्थापित की गई थी.
जगह-जगह हुआ स्वागत
वहीं दूसरी तरफ भक्तों का कहना है कि हम बीते कई सालों से गणेश महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. हर वर्ष हम बड़ी से बड़ी प्रतिमा स्थापित करते हैं और बड़े ही उत्साह के साथ 10 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. अंत में विसर्जन किया जाता है. इस बार विशेष रूप से शोभायात्रा में भगवान गणेश को ट्रैक्टर बैलगाड़ी और हाथ गाड़ी से भक्तों द्वारा रस्सी बांधकर खींचा गया और पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई. वहीं जगह-जगह पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 23:16 IST