भीलवाड़ा में धर्मस्थल विवाद को लेकर तनाव, मांडल और बनेड़ा के बाद आज शाहपुरा बंद का आह्वान

मनीष दाधीच.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के मांडल कस्बे (Mandal Town) में धर्मस्थल के विवाद (Disputes over religious place) का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस प्रकरण को लेकर अभी तक भीलवाड़ा के मांडल और बनेड़ा कस्बा बंद रह चुके हैं. मंगलवार को आधे दिन के लिये शाहपुरा कस्बे (Shahpur) के बाजार बंद रखे जायेंगे. इस मामले को लेकर सोमवार को गुर्जर समाज और अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने मांडल से लेकर भीलवाड़ा तक पैदल मार्च निकाला था. उसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को अपनी तीन सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा. पैदल मार्च में लोगों के हुजूम को देखते हुये भीलवाड़ा शहर को पुलिस छावनी (Police Cantonment) में तब्दील कर दिया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से काफी झड़प भी हुई.
जानकारी के अनुसार मांडल में एक धर्म स्थल पर गुर्जर समाज और एक अन्य समुदाय के बीच विवाद चल रहा है. इस विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने आदेश पर मांडल एसएचओ को इसका रिसीवर नियुक्त किया हुआ है. चार दिन पहले 11 मार्च को गुर्जर समाज के गोपाल गुर्जर बस्सी नाम के युवक ने विवादित धर्म स्थल का ताला तोड़कर वहां ध्वजा लहराने का वीडियो वायरल किया था. इससे यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया. हालांकि इसकी सूचना पर पुलिस-प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां जाब्ता तैनात कर दिया था.
12 मार्च को बनेड़ा में समुदाय विशेष ने निकाली थी रैली
इस घटना के अगले दिन 12 मार्च को इसके विरोध में समुदाय विशेष के संगठनों ने बनेड़ा में रैली निकालकर गुर्जर समाज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पर इसके विरोध में 13 मार्च को सर्व समाज के आह्वान पर मांडल और बनेड़ा दोनों कस्बे बंद रहे. उसके बाद 14 मार्च को गुर्जर समाज और अन्य हिन्दू संगठनों की तरफ से मांडल से लेकर भीलवाड़ा तक पैदल मार्च निकाला गया.
भीलवाड़ा को पुलिस छावनी में किया तब्दील
पैदल मार्च में लोगों ने हाथों में केसरिया झंडे ले रखे थे और जमकर नारेबाजी कर रहे थे. पैदल मार्च में भारी भीड़ को देखते हुये भीलवाड़ा शहर में पुलिस का जबर्दस्त जाब्ता लगाया गया था. यह मार्च जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. वहां प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर आशीष मोदी को अपना तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. इससे पहले प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जोरदार झड़प हो गई थी. इससे एकबारगी पुलिस के हाथ पांव फूल गये थे.
ये है प्रमुख मांगें, पुलिस-प्रशासन बनाये हुये है कड़ी नजर
इस मांग-पत्र में मांग की गई कि धार्मिक स्थल का विवाद जल्द सुलझाया जाये. तीन दिन पहले गुर्जर समाज के खिलाफ आपत्तिनजक नारे लगाने वाले समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही इस मामले को लेकर गुर्जर समाज के लोगों पर दर्ज मामलों को वापस लिया जाये. उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिला काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां धार्मिक मसलों पर कई बार झड़पें हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुये हैं.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bhilwara news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Religious Places