भीलवाड़ा शहर की यह रेलवे फाटक रहेगी बंद, डायवर्ट होगा रूट, जानें क्या है कारण

रवि पायक/भीलवाड़ा. राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब जिले में और भी ट्रेनों की गति बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी आने लगी है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अजमेर-उदयपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने वह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे विभाग की ओर से स्टेशन की मैन लाइन पर कार्य किया जा रहा है.
इसके चलते भीलवाड़ा जिले का एक रूट पर मार्ग 27 अक्टूबर तक परिवर्तित रहेगा. शहर वासियों को सुविधा से बचने के लिए यह खबर काम की हो सकती है. अगर आप इस मार्ग से जाने वाले हैं तो हो जाइए सावधान वरना आपको कुछ किलोमीटर का सफर ज्यादा तय करके अपने गंतव्य स्थान पर जाना पड़ेगा.
रेलवे लाइन पर शुरू किया गया काम
रेलवे विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी रेलवे लाइन 52 केजी की है लेकिन अब 60 केजी क्षमता की लाइन बिछाई जा रही है. इसका कार्य रेलवे स्टेशन यार्ड में शुरू हो गया है इसके चलते यहां से निकलने वाले वाहनों के लिए अंडरपास की व्यवस्था की गई है जबकि अभी चौपाइयां वाहन चालकों को पटरी के उसे पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. भीलवाड़ा शहर के यह अंडरपास शहर को दो हिस्सों में बनता है जिसमें एक मुख्य हिस्सा जिसमें शहर के मुख्य बाजार और दूसरे हिस्से में उद्योग व रीको क्षेत्र सहित कई कॉलोनी है.
3 दिनों तक चलेगा काम
शहर का 35 प्रतिशत भाग पटरी के दूसरी तरफ रहता हैं और रोजाना हजारों गढ़िया यहां से निकलती हैं. ऐसे में चाहे खरीदारी करने का काम हो या फिर रोजमर्रा के काम व्यक्ति को पटरी पार करके शहर की तरफ आना पड़ता है. लेकिन रेलवे लाइन का काम चलने के चलते अब यह रेलवे फाटक आने वाले 3 दिनों तक रहेंगे इसके चलते लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करके भीलवाड़ा सिटी की ओर आना पड़ेगा.
27 अक्टूबर के बाद शुरू हो जााएगा यातायात
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर चंदरिया खंड पर रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा यार्ड स्थित संपर्क फाटक संख्या 68 पर इंजीनियरिंग संबंधित आवश्यक रेल मरम्मत कार्य चल रहा है इसके चलते 27 अक्टूबर तक यह अस्थाई रूप से बंद रहेगा. इस दौरान संपर्क फाटक से गुजरने वाले सभी वहां भीलवाड़ा अंडरपास नंबर 161 से और अजमेर की तरफ जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज का उपयोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में करें, जिससे उन्हें यातायात में कोई समस्या ना हो 27 अक्टूबर के बाद यह मार्ग फिर से सुचारू रूप से संचालित हो जाएगा.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 21:49 IST