भीषण गर्मी में फिर से तपने लगा राजस्थान, हीटवेव चलने के आसार । Rajasthan Weather- Update Temperature reached 45.8 degrees in Sriganganagar– News18 Hindi

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है. जबकि आज बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं गर्म हवायें चलने के आसार हैं. बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन अपेक्षाकृत तेज पश्चिमी हवाएं चलने की भी संभावना है. इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर तक रह सकती है.
निर्धारित समय से 10 दिन पहले ही आ चुका है मानसून
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार मानसून अपनी निर्धारित तिथि से करीब 10 दिन पहले ही आ चुका है. लेकिन जिस तरह से मानसून के आगमन पर बारिश की संभावनायें जताई गई थी वैसा कुछ हुआ नहीं. यह बाद दीगर है कि प्रदेश के कई इलाके मानसून पूर्व की बारिश से भीग चुके हैं. कई जिलों में उस अवधि में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में इस बार मानसून पूर्व कई बार अच्छी बारिश हुई. इससे लोगों को इस बार पिछले बरसों के मुकाबले कम गर्मी का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी ने तल्खी दिखानी शुरू कर दी है.