भीषण गर्मी हो या कड़ाके की ठंड हर मौसम में ओढ़ सकेंगे यह कंबल, 30 सालों तक चलेगा इसका जादू

मोहित शर्मा/ करौली. कड़ाके की सर्दी के बीच करौली शहर के चौराहें इन दिनों पानीपत और लुधियाना के कंबलों से सजे हुए हैं. शहर के चौराहों पर बिकने वाले इन कंबलों को लोग इनकी खास खासियत के चलते सर्दी से बचने के लिए काफी मात्रा में पसंद भी कर रहे हैं. फुटपाथ पर अपनी दर्जनों वैरायटियों में बिक रहें यह कंबल गर्माहट से भी एकदम भरपूर और रजाई से ज्यादा मजबूत बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, इन ब्रांडेड कंबलों को इनकी चमक और अच्छे रूप रंग के कारण शहरवासी एक नजर में देखकर ही हाथों हाथ खरीद रहे हैं.
पानीपत और लुधियाना से आने वाले इन कंबलों की सबसे खास बात तो यह है कि इन्हें आप सर्दी, गर्मी और बरसात तीनों मौसम में ही अच्छी तरह इस्तेमाल भी कर सकते हैं. शहर के कई मुख्य चौराहों पर इन कंबलों को मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आए व्यापारी फुटपाथों करीब 3 महीना से बेच रहे हैं. तो आईए जानते हैं इन कंबलों की खासियत और कीमत के बारे में?
30 सालों तक चलेंगे ये कंबल!
एमपी से आकर करौली के मुख्य चौराहों पर इन कंबलों को बेच रहे व्यापारी अमर सिंह का कहना है कि इन कंबलों की खासियत रजाई की तुलना में रजाई तो तीन से चार साल तक ही चल पाती हैं. लेकिन इन कंबलों को संभालकर रखा जाए तो इनका 30 साल तक कुछ भी नहीं बिगड़ता और मजबूती में यह कंबल चाकू छुरी से फाड़ने पर भी नहीं फटते हैं. अच्छी क्वालिटी और वैरायटी होने के कारण पानीपत और लुधियाना के यें कंबल देशभर में नंबर वन है और इनका रंग भी नहीं उड़ता हैं. ट
व्यापारी अमर सिंह का यह कहना है कि हम इन कंबलों को लगभग 3 महीनों से यहां पर बेच रहे हैं और इन्हें शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण लोग भी खरीदना पसंद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एक बार खरीदने के बाद यह कंबल ना ही तो फटता है ना ही इनका कलर जाता है और यह कंबल चलतें भी अच्छे हैं. इनके कीमक की बात करे तो ये कंबल आपको रुपए 100 से लेकर 3500 तक मिल जाएगा.
कम कीमत में मिलेगी कई सारी वैरायटी
वहीं, इन कंबलों के दूसरे व्यापारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे यहां पर पानीपत और लुधियाना के चार से पांच वैरायटी के कंबल मौजूद है. ₹100 से लगाकर ₹3500 तक इनकी अलग-अलग वैरायटी के चलते अलग-अलग ही कीमत है. उन्होंने बताया कि इन कंबलों की खासियत इन्हें ओढ़ने के बाद एक तो सर्दी नहीं लगती है और दूसरी इनकी सबसे बड़ी खासियत इन्हें सर्दी,गर्मी, बरसात तीनों मौसमों में ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
हमारे यहां पर मिलने वाली है सभी कंबल ब्रांडेड और सुपर सॉफ्ट कंपनी के पानीपत और लुधियाना की मशहूर वैरायटियों के कंबल है. अगर आप भी इन कंबलों को खरीदना चाहे तो शहर के कई मुख्य चौराहों पर लगी कंबलों की अस्थाई दुकानों से खरीद सकते हैं. इन कंबलों की अस्थाई दुकान त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम के पास, हाथी घटा, पीजी कॉलेज और कलेक्ट्री सर्किल के पास लगी हुई है.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 10:15 IST