भूल जाइए शोर-शराबा चले आइए जयपुर के इस गार्डन में, खूबसूरत नजारों के साथ मिलेगा अलग सुकून

अंकित राजपूत/ जयपुर.अगर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शहर के शोर शराबे से दूर रहकर करना चाहते हैं तो जयपुर अपने सुंदर और शांति के वातावरण में बने गार्डनों के लिए खूब फेमस है. ऐसा एक सुंदर पहाड़ियों के बीच बना जयपुर का कनक वृन्दावन गार्डन जहां लोग दूर-दूर से इसकी अद्भुत सुंदरता देखने आते हैं. कनक वृन्दावन गार्डन जयपुर से 10 किलोमीटर दूर आमेर रोड़ पर राधा माधव मंदिर और नटवर जी का मंदिर के पास स्थित हैं. यह गार्डन भगवान कृष्ण को समर्पित गार्डन है इस गार्डन की वास्तुकला और सुंदरता देखने लायक है कनक वृंदावन गार्डन शहर के लोग अपने परिवार सहित घुमने के लिए पहली पंसद है क्योंकि यहां एकदम शांति और सुंदरता के संगम का अनोखा एहसास होता है.
कनक वृंदावन गार्डन का निर्माण जयपुर नगर के संस्थापक सवाई जयसिंह ने अपनी नई राजधानी के शिलान्यास के चौदह वर्ष पूर्व आमेर की पर्वतीय घाटी में 1714 ई. इसका निर्माण करवाया गया था. गोविंद देव मंदिर की स्थापना से पहले यहां गोविंद देव जी की मूर्ति को यहां लाया गया था. उसके बाद उसे गोविंद देव जी मंदिर में स्थापित किया गया इसलिए यहां कुछ समय तक कृष्ण जी विराजमान थे इसलिए इस गार्डन का नाम कनक वृंदावन गार्डन पड़ा.
यह गार्डन वास्तुकला का मिश्रण हैं
इस गार्डनगार्डन के पास ही मानसागर झील की सुंदरता की वज़ह से इस गार्डन का निर्माण यहां करवा गया था. यह गार्डन राजपूत और मुगल वास्तुकला का मिश्रण के रूप में बना हुआ हैं. गार्डन चारों तरफ से एक बड़ी दिवार के अंदर बना हुआ हैं. साथ ही गार्डन के चारों तरफ़ सुंदर गुम्बद बने हुए हैं और एक गुम्बद गार्डन के बीचोंबीच बना हुआ है गार्डन के अन्दर चारों दिशाओं में पानी के सुंदर फव्वारे बने हुए हैं जो गार्डन की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.
कनक वृंदावन गार्डन देखने का शुल्क
कनक वृंदावन गार्डन की सुंदरता इतनी शानदार है कि यहां कई बालीवुड फिल्मों के गानों की भी शूटिंग हो चुकी है. कनक वृंदावन गार्डन में वैसे तो सबसे अधिक पर्यटक गर्मियों के दिनों में आते हैं लेकिन यहां पुरे सालभर सुबह शाम जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक जरूर आते हैं कनक वृंदावन गार्डन को देखने के लिए 25 रूपए का शुल्क लगता हैं और गार्डन सुबह 9 बजे से शाम 7 तक खुला रहता हैं.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 13:40 IST