भेड़ के बालों से तैयार होती है ये खास शॉल, लाखों में है कीमत, देखें VIDEO

शक्ति सिंह/भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी के रूप में विख्यात भीलवाड़ा के लोगों के बीच इन दिनों कश्मीरी वस्त्रों का रंग छाया हुआ है. यहां पर एक या दो नहीं बल्कि कई प्रकार की कश्मीरी वैरायटी के कपड़े मिल रहे है. भीलवाड़ा में कश्मीरी व्यापारी बीते 13 सालों से लगातार हाथों से बने वस्त्र लेकर यहां आ रहे हैं. ऐसे में इन दिनों लोगों के बीच पशमीना और कश्मीरी शॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है.
कश्मीरी व्यापारी यासीन ने बताया कि हर वर्ष हम राजस्थान में व्यापार करने के लिए आते हैं. हमारे पास विशेष तौर पर पशमीना और कश्मीरी शॉल, मफलर सहित लेडीज और जेंट्स के कई वैरायटी के कश्मीरी वस्त्र लोगों को पसंद आ रहे हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हैंडमेड होते हैं. हमारे पास एक दर्जन से अधिक तरह की वैरायटी मौजूद है. जिनकी कीमत की बात की जाए तो 600 रुपये से लेकर 40 हजार तक है.
लाखों तक पहुंचती है इसकी कीमत
यासीन ने बताया कि भीलवाड़ा में आ रहे हैं कश्मीर के कपड़ों को लेकर लोगों का रुझान भी अच्छा खासा नजर आ रहा है. हमारा पूरा परिवार यहीं कार्य करते है. इसमें खास बात यह है कि यहां पर आरी और काणि प्रिंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं पश्मीना शॉल जो लदाख की भेड़ के बालों से बनता है. इस कारण से इसकी कीमत 40 हजार से शुरु होती है जो लाखों तक पहुंच जाती है. पूरे राजस्थान में हम यह कश्मीरी कपड़े बेचते हैं.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, भीलवाड़ा
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 14:57 IST