भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा: एसीबी ने एक्सईएन को ठेकेदार से 13 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
पाली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने पाली में बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के एनएचआई के अधिशाषी अभियंता यज्ञदत्त विधुवा (Executive Engineer Yagyadutt Widow) को 13 लाख की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह राशि परिवादी के कार्य में बाधा नहीं डालने की एवज में मांगी गई थी. आरोपी अधिकारी के कार्यालय से एप्पल कंपनी का लैपटॉप भी बरामद किया गया है. उसके बाद एसीबी की टीम ने उसके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाया. आरोपी जयपुर का रहने वाला है. एसीबी एक टीम ने वहां भी उसके आवास पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान आरोपी के अधिकारी के घर से क्या-क्या बरामद हुआ है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
एसीबी उदयपुर के डीएसपी हैरम जोशी ने बताया कि परिवादी ठेकेदार विमल कुमार ने इस संबंध में एसीबी के उदयपुर स्थित डीआईजी कार्यालय में उपस्थित होकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि यज्ञदत्त विधुवा कार्यकारी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास लिमिटेड पाली उससे रिश्वत की मांग कर रहा है.
कार्य में अवरोध पैदा न करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
परिवादी ने बताया कि यज्ञदत्त विधुवा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर गोमती सेक्शन में पैकेज दो के कार्य में अनुचित दबाव बना रहा है. कार्य में अवरोध पैदा न करने, उसे सुचारू रूप से संचालित करने और कंपनी की एचआर रिलीज करने की एवज में उससे रिश्वत की यह राशि मांगी जा रही है. इस पर एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करवाई तो वह सही पाई गई.
रिश्वत की रकम लेते ही एसीबी ने मारा छापा
बाद में एसीबी की टीम ने मंगलवार को परिवादी को रिश्वत की रकम लेकर अधिशासी अभियंता के पास भेजा. आरोपी अधिकारी यज्ञदत्त विधुवा ने परिवादी से 13 लाख रुपये की रिश्वत की रकम ले ली. इसी दौरान एसीबी ने वहां छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिशासी अभियंता विधुआ को 13 लाख की रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो की टीम पकड़े गये आरोपी अधिकारी की संपत्ति का पता लगाने में जुटी है. आरोपी अधिकारी को आज एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा.
आपके शहर से (पाली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anti corruption bureau, Crime News, Pali news, Rajasthan latest news, Rajasthan news