मंत्री पद छोड़ने के बाद Rajasthan PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले, ‘अच्छा लग रहा है’

संदीप हुड्डा
सीकर. मंत्री पद छोड़ने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) का बड़ा बयान सामने आया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मंत्री पद छोड़ने के बाद अच्छा लग रहा है और संगठन में ज्यादा काम कर रहा हूं. डोटासरा ने कहा कि मैं हमेशा से संगठन का आदमी रहा हूं और संगठन में काम करना ज्यादा पसंद करता हूं. अपने सीकर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली पर सवाल उठाने वाले गजेंद्र सिंह खुद अमित शाह को यहां पर लेकर आए थे और 6000 से ज्यादा की भीड़ नहीं जुटा पाए थे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक भी बड़ा प्रोजेक्ट राजस्थान को नहीं दिलवा पाए, जबकि केंद्र में मंत्री हैं. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के दौरान पीएम मोदी खुद को ब्रांड एंबेसडर की तरह प्रोजेक्ट कर रहे हैं, जबकि हर सरकार के कार्यकाल में वहां पर काम हुए हैं.
राहुल गांधी के बयान पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा
राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी वाले बयान पर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी राय रखी. पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस ने कोई अपना स्टैंड नहीं बदला है. केवल राहुल गांधी ने कहा था कि जो गांधी की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं वह हिंदू हैं और जो गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं वह हिंदुत्ववादी हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का मिलेगा लाइव लोकेशन, मिलेगी पल-पल की जानकारी
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना
कांग्रेस की जयपुर में हुई मंहगाई के खिलाफ महारैली पर बीजेपी ने निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी अगर हिंदू हैं, तो वो इस बात के सबूत दें. उन्होंने कहा,’ अगर उनके खानदान के लोगों ने हिंदुओं के किसी तीज-त्योहार में भी शिरकत की हो तो बताएं. कांग्रेस हिंदूओं को विभाजित करने के मंसूबे पाल रही है. उन्होंने रैली मंहगाई के खिलाफ आयोजित की, मगर निशाने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को रखा.
आपके शहर से (सीकर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot, Govind Singh Dotasara, Rajasthan Congress