मकान, गाड़ी और सरकारी नौकरी… इस गाय से बदली परिवार की किस्मत, लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार

जगबीर घणघस/भिवानी. गाय तो आपने बहुत सी देखी होंगी, लेकिन हरियाणा के भिवानी में की एक गाय बहुत खास है. फिलहाल लोग इसे भाग्यशाली गाय कहते हैं. यह न सिर्फ दूध देती है बल्कि इसकी वजह से एक कर्जवान परिवार को देखते ही देखते धनवान बना दिया. आज इस परिवार में नौकरी और व्यापार भी है. यही नहीं, परिवार की तरक्की की रफ्तार लगातार जारी है.
यह मामला हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम कस्बे का है. गाय मालिक रितिक का कहना है कि कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद उनका परिवार कर्ज में डूबता चला गया. हालात ऐसे थे कि घर में भैंस खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने पड़ोस की गौशाला से एक असहाय गाय लाकर उसे पालना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था? देखते ही देखते ये गाय उनके परिवार के लिए लक्की साबित होने लगी. रितिक ने एक निजी पशु चिकित्सक काम करते हैं, तो बहन को सरकारी नौकरी मिल गई है. इसके अलावा बिजनेस भी अच्छा चल पड़ा है.
18-20 किलो दूध देती है गाय
रितिक का कहना है कि आज उनके पास अच्छा मकान, गाड़ी और बढ़िया व्यापार है. इसके अलावा बहन के पास सरकारी नौकरी है. ये सब इस गाय की वजह से है. साथ ही बताया कि ये गाय 18-20 किलो दूध भी देती है .गेहूं व बाजरे का दलिया खाती है. सेब और गाजर इसका पसंदीदा फूड है. साथ ही कहा कि उनको इस गाय के लिए चाहे कोई करोड़ रुपये भी दे दे, लेकिन वह इसे नहीं बचेंगे.
बहरहाल, भिवानी के तोशाम कस्बे की इस गाय के चर्चे आस-पड़ोस के गांव में खूब हैं. वहीं, बहुत सारे लोग इस गाय को दूर-दूर से देखने आते हैं.
.
Tags: Bhiwani News, Cow, Haryana news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 11:13 IST