मकान मालिक ने दरवाजा खोला तो उड़ गए होश, सामने बैठा था…. देखें VIDEO
रवि पायक/ भीलवाड़ा. लगातार बारिश वजह घरों और रियाहशी इलाकों में सांप व अजगर के निकलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के बदनौर क्षेत्र के एक मकान में 10 फिट लम्बा अजगर घुस गया.अजगर देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. सूचना पर स्नेक कैचर व वन विभाग की टीम वहां मौके पहुंची और अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. और बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. वहीं इस दौरान घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
जानकारी के अनुसार बदनौर के ब्यावर मार्ग पर श्यामसुंदर शर्मा का मकान में एक अजगर घुस गया. श्यामसुंदर शर्मा ने अपने घर का दरवाजा खोला तो दरवाजे के पास घर के बरामदे में 10 फीट लम्बा अजगर बैठा हुआ था. इसके बाद स्थानीय स्नेक कैचर रशीद मोहम्मद को बुलाया गया औऱ अजगर को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.
लोग बनाने लगे वीडियो
रशीद मोहम्मद ने बताया कि अजगर ने रात को शिकार किया था. उसके बाद घर के बरामदे में उसे सुरक्षित जगह मिल गई थी और वह वहीं बैठ गया. अजगर लंबाई 10 फीट है. वहीं अजगर के मकान में घुसने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग मकान के बाहर इकट्ठा हो गए और अजगर के फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में उतारने लगे.
.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 15:33 IST