मणिपुर एयरपोर्ट के आसमान में संदिग्ध UAV, हड़कंप मचने के बाद 3 घंटे तक रोकी गई फ्लाइट

UAV Seen in Imphal: मणिपुर के राजधानी इंफाल में वीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर स्पेस में एक अज्ञात यूएवी (UAV) दिखने से हड़कंप मच गया. ये घटना रविवार के दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट की है. इसके बाद इस एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया,
मिली जानकारी के मुताबिक, यूएवी (UAV) की सूचना मिलने के बाद काफी हड़कंप मच गया. कुछ विमान रनवे पर ही रुकी रहीं और यात्रियों को भी लगभग 3 घंटे तक लाउंज में रुकना पड़ गया था. वीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली सभी विमानों को दूसरे जगहों पर मोड़ दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि ये चीज ड्रोन भी हो सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकता से इंफाल आ रही एक विमान को सुरक्षा एजेंसियों से क्लियरेंस मिलने तक लैंडिग करने से मना कर दिया गया. वहीं, यात्रियों से भरी एक विमान 25 मिनट तक आसमान में मंडराती रही फिर उसे इंपाल एयरपोर्ट पर लैंड न करा कर गुवाहटी मोड़ दिया गया.
पाकिस्तान पर भड़के अमेरिकी सांसद, बोले- तुरंत बंद हो सैन्य सहायता, ये है वजह
इंफाल एयरपोर्ट पर UAV की जानकारी मिलने के बाद करीब 3 घंटे में 3 उड़ानों को टेक ऑफ करने से रोका गया, वहीं, दो फ्लाइट्स को कोलकाता की ओर और 1 विमान को गुवाहटी की तरफ डायवर्ट किया गया. देर शाम करीब 6 बजे दिल्ली, पटना और गुवाहाटी के लिए 3 फ्लाइट्स उड़ान भरी. फिलहाल, एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

मणिपुर पुलिस प्रमुख ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट भेजा है. उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व तस्वीरें, वीडियो और नफरत वाले भाषण को सोशल मीडिया पर शोयर करने के लिए ऐसा कर सकते है, जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर पड़ सके.
.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 22:24 IST