मतदान आपका अधिकार…25 नवंबर को जरूर करें मतदान, जिला प्रशासन ने निकाली रैली

पीयूष पाठक/अलवर. राजस्थान का चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. आने वाली 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा. जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रोजाना नए-नए कार्यक्रम चलाकर लोगों से अपील कर रहा है कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. इसके लिए जिला प्रशासन नित नए कार्यक्रम चला रहा है.
स्वीप कार्यक्रम के अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि अलवर में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए लोगों से अनेक कार्यक्रम चलाकर अपील की जा रही है कि वह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए. साथ ही 25 नवंबर को मतदान करें व और लोगों को समझाए.
इसके लिए कई तरह के नवाचार किया जा रहे हैं. जिसमें नुक्कड़ नाटक, मतदान निमंत्रण पत्र, फिल्मी डायलॉग की तरह नारे व स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर व मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर भी लोगो अपील की जा रही है कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अधिक से अधिक मतदान करें जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़े.
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
अलवर शहर के भवानी तोप पर स्थित मिनी सचिवालय पर भी नारे लिखे हुए बोर्ड लगाए गए हैं. जिनमें कई तरह के नारे लोगों को मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लिखे गए हैं. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकल गई, जिसमें मुख्य उद्देश्य यह रहा की 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में सबसे पहले मतदान करें. 120 स्कूली विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया. इसमें यह बताया गया की सबसे पहले सारे काम छोड़कर अपने मत का प्रयोग करें.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 21:40 IST