Applications for pre.D.l.Ed | प्री.डीएलएड के आवेदन आज से, 25 हजार सीटों के लिए आवेदन मांगे
राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम प्री.डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को 30 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक रहेगी।
जयपुर
Updated: August 19, 2022 02:54:33 pm
जयपुर। राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम प्री.डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को 30 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक रहेगी। इस एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। ये मेरिट प्री.डीएलएड में आए अंकों के आधार पर तय की जाएगी।
आवेदन के लिए योग्यता
राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए अतिथि सीधी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए कैटेगरी वाइज न्यूनतम अंक रखे गए हैं-
शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड पाठ्यक्रम सामान्य/संस्कृत 2022
सामान्य वर्ग 50 फीसदी
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग 45 फीसदी
ओबीसी 45 फीसदी
विकलांग 45 फीसदी
सामान्य वर्ग की विधवा/परित्यक्ता महिलाएं 45 फीसदी
राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने सामान्य तथा संस्कृत के किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 400 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि सामान्य और संस्कृत संस्थान दोनों में आवेदन के लिए 450 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
ऑफलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। तीन घंटे की की परीक्षा कुल 600 अंक की होगी जिसमें600 ही प्रश्र पूछे जाएंगे। लेवल वन टीचर के लिए है यह परीक्षा
प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन के पदों पर लगने के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा का होना अनिवार्य है। दो वर्षीय डिप्लोमा यानी डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्री-डीएलएड के जरिए ही होगा। इसलिए हुई प्रक्रिया में देरी प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए राज्य के 12वीं पास अभ्यर्थी लंबे समय से प्री.डीएलएड परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर प्री. डीएलएड की परीक्षा मई में होती है। लेकिन पिछले दो सत्रों से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विलंब होने के कारण प्री.डीएलएड की परीक्षा पर भी इसका असर पड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट 2 जून और सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट २२ जुलाई को आया।

प्री.डीएलएड के आवेदन आज से, 25 हजार सीटों के लिए आवेदन मांगे
अगली खबर