National

मन मोह लेगा पीएम मोदी के साथ भूटान नरेश के बच्चों की ये तस्वीरें, PM के सम्मान में राजा ने दी रात्रिभोज, परिवार की तरह दिखा अपनापन

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 मार्च को भूटान की यात्रा पर थे. उन्हें भूटान ने अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. लेकिन पीएम मोदी की इस यात्रा के मायने इस सम्मान से कहीं और ज्यादा थी. भारत और भूटान के बीच संबंधों की गर्मजोशी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपने निवास लिंगकाना पैलेस में पीएम मोदी के सम्मान में रात्रिभोज दे रहे थे तो ऐसा लग ही नहीं रहा था कि पीएम मोदी राजपरिवार का सदस्य है. भूटान नरेश ने राजपरिवार के सभी सदस्यों से मिलवाया. वह दृश्य आपका मन मोह लेगा जब पीएम मोदी ने भूटान नरेश के तीनों बच्चों के साथ हंसी-मजाक की और उन्हें दुलारा.

Prime Minister Narendra Modi meets Bhutan King son.

पीएम मोदी और भूटान नरेश का परिवार. Image: ANI

यहां एक दुर्लभ और विशेष भावपूर्ण दृश्‍य उस समय देखा गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान नरेश के आवास पर एक निजी रात्रिभोज में शामिल हुए, जहां वे एक परिवार के रूप में एक-दूसरे से जुड़े. पीएम मोदी ने 22-23 मार्च को हिमालयी राज्य का दौरा किया था. यह पहली बार था कि किसी भारतीय नेता की मेजबानी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के निवास लिंगकाना पैलेस में की गई. एक्स पर साझा की गई तस्वीरों में पीएम मोदी को राजा वांगचुक, रानी जेत्सुन पेमा और उनके तीन बच्चों – प्रिंस जिग्मे नामग्याल वांगचुक, प्रिंस जिग्मे उग्येन वांगचुक और राजकुमारी सोनम यांगडेन के साथ बैठे देखा जा सकता है, जिनका जन्म पिछले साल हुआ था.

Prime Minister Narendra modi meets Bhutan king sons.

पीएम मोदी और भूटान नरेश का परिवार. Image: ANI

पीएम मोदी के गर्मजोशी और स्नेह भरे पक्ष की तस्वीरों में से एक में वह प्रिंस उगयेन के साथ दिलचस्प बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरे में वह दोनों राजकुमारों के साथ हैं.2016 में जन्मे प्रिंस जिग्मे नामग्याल, जो एक तस्वीर में पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, भूटानी सिंहासन के उत्तराधिकारी हैं. इस राजमहल का महत्व इसलिए है, क्योंकि राजा वांगचुक और रानी जेत्सुन पेमा ने वर्ष 2016, 2020 और 2023 में यहीं अपने बच्चों के जन्म का स्वागत किया था.

Prime Minister Narendra modi meets Bhutan king sons.

पीएम मोदी और भूटान नरेश का परिवार. Image: ANI

एक दशक में भूटान की अपनी तीसरी यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों की मान्यता में भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बने.

Prime Minister Narendra modi meets Bhutan king sons.

पीएम मोदी और भूटान नरेश का परिवार. Image: ANI

किंग वांगचुक से पुरस्कार प्राप्त करने पर पीएम मोदी ने रेखांकित किया कि यह भारत के लोगों को दिया गया सम्मान है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति का प्रमाण है. पीएम मोदी ने आने वाले पांच वर्षों में हिमालयी राष्ट्र के लिए 10,000 करोड़ रुपये की सहायता की भी घोषणा की और कहा कि भारत आत्मनिर्भरता हासिल करने और उच्च आय वाला राष्ट्र बनने के प्रयासों में भूटान के साथ मजबूती से खड़ा है. पीएम मोदी के लिए एक और विशेष संकेत में राजा वांगचुक और पीएम त्शेरिंग टोबगे दोनों, आधिकारिक यात्रा समाप्त होने पर नेता को हवाईअड्डे पर छोड़ने आए. इस भाव से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने कहा कि वह ‘सम्मानित’ हैं और भूटान के अद्भुत लोगों को उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि “भारत हमेशा भूटान के लिए एक विश्‍वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा.”

इनपुट -आईएएनएस

Tags: Bhutan, Narendra modi, Pm narendra modi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj