ममता बनर्जी से चोट से चिंता का माहौल, खरगे, राहुल और केजरीवाल ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुरुवार को चोटिल होने की खबर से हर तरफ चिंता की लहर दौड़ गई. देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम राजनीतिक दल की तरफ से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटने को लेकर कामना की. सोशल मीडिया के जरिए ममता बनर्जी के लिए कामना करने वालों में कांग्रेस समेत तमाम पार्टी के वरिष्ठ शामिल रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट से जल्दी उबरकर स्वस्थ होने के लिए संदेश दिया है. इन दोनों ने ही मुख्यमंत्री को गंभीर रूप से चोट लगने पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी जी के अच्छे स्वास्थ्य और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना है.’
I wish best of health and complete recovery to West Bengal Chief Minister and Founder Chairperson, AITMC, Ms @MamataOfficial ji.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 14, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ममता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के सिर में चोट लगने से संबंधित तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की और कहा कि उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है.
Shocked to see this. Pray for ur speedy recovery Didi. God bless u https://t.co/Cc9fn1cNMO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2024
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कामना है कि ममता जी को शक्ति मिले और वह शीघ्र स्वस्थ हों.’
केजरीवाल ने टीएमसी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘यह देखकर स्तब्ध हूं. दीदी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना है. आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहे.’
समाजवादी पार्टी ने ‘एक्स’ पोस्ट किया, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ‘दीदी’ ममता बनर्जी जी के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद! ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना है.’
.
Tags: CM Mamata Banerjee, Mallikarjun kharge, Mamata banerjee, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 03:21 IST