Rajasthan
मरुधरा हाफ मैराथन का आयोजन, जयपुरराइट्स ने लगाई दौड़ | Marudhara Half Marathon organized

21 किलोमीटर, 10 और 5 किलोमीटर की तीन केटेगरी में मैराथन रन का आयोजन हुआ। 21 किलोमीटर रन में एक लूप में हुई सीतापुरा से वही के क्षेत्र को कवर किया। रनर्स उगते सूरज के साथ पूरे जोश के साथ दौड़ते नजर आए। अपने जुनून और एक लक्ष्य को लेकर मैराथन रन में जयपुरवासी दौड़े।
रनर्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक ने 21 किलोमीटर रन 2 घंटे 18 मिनट में पूरी की। रिकार्ड होल्डर विष्णु टांक, सुनील जैन, आलोक शर्मा, राहुल अग्रवाल, सुरेन्द्र, निकिता, भावना, प्रगति, निकिता, पूजा, रेणुका , चंद्रिका , दीपक, सुनील गोड, निशांत शर्मा ने भी मैराथन में भाग लिया। मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया। मैराथन सभी को मेडल देकर सम्मानित किया। मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया।