Jaipur Two scraping centers started big gift will be given for scrapping old vehicles | जयपुर में दो स्क्रेपिंग सेंटर शुरू, पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर मिलेगा बड़ा गिफ्ट

जयपुरPublished: Jul 18, 2023 07:57:32 am
Vehicle Scrap Policy : अब पुराने व कंडम वाहन को स्क्रैप कराने के लिए भटकना नहीं होगा। जयपुर में दो स्क्रेपिंग सेंटर शुरू किए गए हैं। अपने वाहन स्क्रैप कराने पर सरकार एक बड़ा गिफ्ट देगी।
जयपुर में दो स्क्रेपिंग सेंटर
Jaipur Two Scraping Centers Started : राजस्थान में स्क्रेपिंग पॉलिसी लागू हो गई है। अब पुराने व कंडम वाहन को स्क्रैप कराने के लिए जगह – जगह भटकना नहीं पड़ेगा। और तमाम कानूनी पचड़े से भी बचे रहेंगे। और साथ में अपने वाहन को स्क्रैप कराने के बाद सरकार आपको एक गिफ्ट देगी। यह गिफ्ट आपको हैरान करने वाला होगा। तो अब प्रदेश में पुराने व कंडम वाहन अब आसानी से स्क्रैप हो सकेंगे। जयपुर में दो स्क्रेपिंग सेंटर शुरू किए गए हैं। परिवहन आयुक्त के एल स्वामी ने सोमवार को दो सेंटर्स को स्क्रेपिंग का लाइसेंस जारी किया। यह दोनों स्क्रेपिंग सेंटर जयपुर जिले में ही है। पहला सेंटर अजमेर रोड पर महला में शुरू किया गया है। वहीं दूसरा स्क्रेपिंग सेंटर माधो राजपुरा फागी में शुरू किया गया है। इन स्क्रेपिंग सेंटर पर निजी वाहनों के साथ-साथ पुराने सरकारी वाहनों को भी स्क्रैप किया जाएगा। वहीं पुराने वाहन स्क्रैप किए जाएंगे जिन्होंने 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली होगी।