मशहूर फिल्म निर्देशक के.जी. जॉर्ज का निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: के.जी. जॉर्ज (K. G. George) मलयालम इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं में से एक थे और उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाईं. वे फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहद सम्मानित निर्देशक थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से स्ट्रोक से पीड़ित थे. उन्होंने आज 24 सितंबर को आखिरी सांसें लीं. वे 77 साल के थे.
जॉर्ज ने लगभग 20 फिल्मों का ही निर्देशन किया था, लेकिन वह एक ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने व्यावसायिक और कला फिल्मों की अवधारणा को तोड़ दिया और अपनी हर फिल्म में एक मैसेज दिया. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक क्रांति ला दी थी और एक ऐसे निर्देशक के रुप में पहचान बनाई, जो सच बोलने से नहीं डरता था. उन्होंने राजनीति, भ्रष्टाचार और अपराध सहित कई विषयों पर फिल्में बनाई थीं.
के.जी. जॉर्ज की फिल्म, ‘पंचवड़ी पालम’ एक राजनीतिक व्यंग्य है, जो सुपरहिट रही और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी गई. के.जी. जॉर्ज की फिल्म ‘इराकल’ एक क्राइम थ्रिलर है और हाल ही में केरल राज्य में सामने आई कई घटनाओं से मिलती जुलती है, जबकि यह फिल्म तीन दशक पहले बनाई गई थी. वह अपनी फिल्म ‘यवनिका’ में ममूटी और भरत गोपी जैसे बेस्ट एक्टर्स को लाए. एक्ट्रेस की मौत पर आधारित एक फिल्म ‘लेखायुदे मरनम, ओरु फ्लैशबैक’ भी जबरदस्त हिट रही.
.
Tags: South cinema News
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 23:42 IST