National
महंगाई रोकने की कवायद: सरकार ने दिए गेहूं के स्टॉक के निर्देश, कीमतें नहीं होंगी बेलगाम | Efforts to stop inflation, Central Government gave instructions to declare wheat stocks

इनकी महंगाई से लोग त्रस्त
पिछले एक साल में अरहर दाल की औसत खुदरा कीमत 114 रुपए से बढ़कर अभी 148 रुपए प्रति किलो हो गई है। एक साल में इनकी कीमतें 30 फीसदी बढ़ी। इस दौरान उड़द दाल 15 फीसदी और मूंग दाल 10.52 फीसदी महंगा हुआ। आटा इस दौरान 5 फीसदी महंगा हुआ है। पिछले एक साल में आलू 26 फीसदी, प्याज 39 फीसदी और टमाटर 36 फीसदी महंगा हुआ है। हालांकि खाद्य तेलों की कीमतें जमीन पर रहीं।
सरसों तेल के भाव एक साल में करीब 13 फीसदी गिर गए। वनस्पति तेल में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। सोया तेल करीब 13 फीसदी सस्ता हुआ तो सूरजमुखी का तेल 19 फीसदी सस्ता हुआ है। पाम ऑयल की कीमतें भी 9 फीसदी घटी है।
यह भी पढ़ें
मुख्तार अंसारी ही नहीं इन खूंखार अपराधियों की भी जेल में ही खत्म हुई थी कहानी, ऐसे हुआ था आतंक का अंत
यह भी पढ़ें