Rajasthan
“महंगाई हटाओ” रैली को लेकर माकन लेंगे कल बैठक | Maken will take a meeting tomorrow regarding “Remove inflation” rally

जयपुर। कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली “महंगाई हटाओ” महारैली को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। रैली की तैयारियों को लेकर कल पीसीसी में बैठक बुलाई गई है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन दोपहर 12:30 बजे पीसीसी सदस्य और एआईसीसी सदस्यों की बैठक लेंगे। इसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी नेताओं को महारैली के लिए भीड़ लाने के टारगेट दिए जाएंगे।
जयपुर
Published: December 07, 2021 07:56:36 pm

कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली “महंगाई हटाओ” महारैली को लेकर जोर शोर से तैयारियां
अगली खबर