महज 9 घंटे में ऑक्सीजन लेकर जोधपुर पहुंचा टैंकर, बचाई सैंकड़ों मरीजों की जान Rajasthan News- Jodhpur News- Tanker reached Jodhpur with oxygen in just 9 hours


एमजीएच अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट इंचार्ज अरविंद ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग सहयोग से सही समय पर ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल पहुंच गया.
Oxygen crisis in Jodhpur : कोरोना काल में ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे जोधपुर के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. यहां जब एमजीएच अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली थी, तब भिवाड़ी से हरियाणा के रास्ते ऑक्सीजन के एक टैंकर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर समय से पहले यहां पहुंचा दिया गया.
ग्रीन कॉरीडोर बनाने के बाद 20 टन ऑक्सीजन लेकर टैंकर महज 9 घंटे में ही हरियाणा राज्य के रास्ते जोधपुर पहुंच गया. ग्रीन कॉरिडोर के कारण टैंकर ने 24 घंटे का सफर केवल 9 घंटे में ही पूरा कर सैकड़ों कोरोना मरीजों को सांसें दी. पुलिस और परिवहन विभाग की मेहनत के बूते टैंकर चालक ने रास्ते में लगने वाले 15 घंटे बचा लिये.
कुछ घंटों की ऑक्सीजन बची थी अस्पताल में
जोधपुर में भी कोरोना काल में ऑक्सीजन संकट बना हुआ है. गुरुवार को एमजीएच अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली थी. अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में महज कुछ घंटों की ही ऑक्सीजन बची थी. अस्पताल प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई देने को लेकर चिंतित हो रहा था. इस बीच ऑक्सीजन का टैंकर ऑक्सीजन खत्म होने से पहले अस्पताल पहुंच गया. हरियाणा और राजस्थान पुलिस के साथ परिवहन विभाग की टीम ने ऑक्सीजन ट्रक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर तय समय से पहले उसे जोधपुर पहुंचा दिया.हरियाणा से जोधपुर आने में लगते हैं 24 घंटे
एमजीएच अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट इंचार्ज अरविंद ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग सहयोग से भिवाड़ी से समय पर ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल पहुंच गया. ऑक्सीजन टैंकर लाने वाले ड्राइवर बजरंग सिंह ने बताया कि वैसे तो हरियाणा से जोधपुर आने का समय 24 घंटे लग जाता है. लेकिन पुलिस के सहयोग से ऑक्सीजन से भरा टैंकर महज 9 घंटे में ही जोधपुर पहुंच गया. बकौल बजरंग पूरे रास्ते मे पुलिस ने रास्ता साफ करवाया.