महाकाल और महाराणा की नगरी के बीच नियमित ट्रेन शुरू, MP के कई जिलों को फायदा, जानें शेड्यूल

शुभम मरमट/उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. महाकाल लोक बनने के बाद यह संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच रेलवे की ओर से एक और खुशखबरी सामने आई है. उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच नियमित रेल सेवा शुरू हो गई है. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत उज्जैन से चित्तौड़गढ़ पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत मंगलवार से की गई.
एमपी के इन जिलों में रुकेगी
12 मार्च से उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली इस नई ट्रेन से उज्जैन के साथ ही रतलाम, मंदसौर, ब्यावरा और नीमच के यात्रियों को काफी फायदा होगा. दोनों ही दिशाओं में इस ट्रेन का स्टॉपेज इन स्टेशनों पर होगा.
ट्रेन के जाने का शेड्यूल
09331 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ ट्रेन उज्जैन से सुबह 10.05 बजे चलकर 10.28 बजे फतेहाबाद, 12.25 बजे रतलाम, दोपहर 1.08 बजे जावरा, 2.09 बजे मंदसौर, 3.02 बजे नीमच, 3.34 बजे निंबाहेड़ा होकर 4.20 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी.
ट्रेन की वापसी का शेड्यूल
09332 चित्तौड़गढ़-उज्जैन ट्रेन वापसी में चित्तौड़गढ़ से शाम 4.40 बजे चलकर 5.02 बजे निंबाहेड़ा, 5.32 बजे नीमच, 6.28 बजे मंदसौर, 7.18 बजे जावरा, रात 8 बजे रतलाम, 9.34 बजे फतेहाबाद होकर 10.50 बजे उज्जैन पहुंचेगी.
इन्होंने किया शुभारंभ
ट्रेन को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जगदीश पांचाल सहित कई भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंगलवार से को उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच शुरू की गई ट्रेन फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज होते हुए रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन में मेमू रैक नहीं, बल्कि आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्टरी) कोच दिए गए हैं.
.
Tags: Indian Railways, Local18, New train, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 17:17 IST