राजस्थान में 2 सगी बहनों के साथ गैंगरेप, छोटी बहन हुई गर्भवती, 7 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
हाइलाइट्स
23 अप्रेल को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर खुला पूरा मामला
पुलिस ने पीड़ित दोनों बहनों का करवाया मेडिकल मुआयना
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना इलाके में गैंगरेप (Gang-rape) का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो सगी बहनों (Real sisters) के साथ सात युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी काफी समय से इन बहनों का शोषण कर रहे थे. इसके कारण छोटी बहन गर्भवती हो गई. इस संबंध में पीड़िता के भाई ने सात युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज एक नामजद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. तीन-चार अन्य युवकों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने बताया कि बीते डेढ़ साल से ये आरोपी उसकी बहनों के साथ दुष्कर्म कर रहे थे. आरोपियों ने पहले बड़ी बहन का आपत्तिजनक वीडियो बनाया. बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. आरोपियों ने उसे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो वीडियो सार्वजनिक कर देंगे. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बड़ी बहन पर दबाव बनाया कि तुम्हारी छोटी बहन को बुलाओ तो तुम्हारा पीछा छोड़ देंगे.
गर्भवती होने के कारण पीड़िता परीक्षा नहीं दे पाई
आरोपियों में नवलड़ी निवासी विक्की कायमखानी, असलम उर्फ मोंटी, जावेद कायमखानी, शफीक, सुमित उर्फ टोनी रणवां, कैरू गांव का विकास जाट और चेलासी का धोलू खां शामिल हैं. पीड़िता के भाई का आरोप है ये उसकी बहनों के साथ दुष्कर्म करते रहे हैं. आरोपियों ने फरवरी 2021 में एक शादी के दौरान उसकी छोटी बहन से सामूहिक दुष्कर्म किया. उस समय वह नाबालिग थी. उसके बाद भी आरोपी उसका शोषण करते रहे जिससे वह गर्भवती हो गई. छोटी बहन 10वीं कक्षा में पढ़ती है. लेकिन गर्भवती होने के कारण वह परीक्षा भी नहीं दे पाई.
23 अप्रेल को पेट में दर्द हुआ तब परिजनों को मामले का पता चला
इसका पता चलने पर आरोपी धोलू खां ने उसे गर्भपात के लिए गोली लाकर दी और धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. छोटी बहन को हाल ही में 23 अप्रेल को पेट में दर्द हुआ तब परिजनों को मामले का पता चला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस ने पीड़ित दोनों बहनों का मेडिकल करवाया लिया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Gang Rape, Jhunjhunu news, Rajasthan news