महाराणा प्रताप पर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी से बढ़ा बवाल, कांग्रेस का बीजेपी पर हमला Rajasthan News- Jaipur News-Gulabchand Kataria comment on Maharana Pratap- Ruckus-Congress attacked on BJP


डोटासरा ने कहा कि जिस आदमी का अपनी भाषा पर ही संयम नहीं है उसे आखिर बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष क्यों बनाया ?
Rajasthan politics : बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) पर की गई टिप्पणी से राजस्थान की सियासत गरमा गई है.
डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की किरण माहेश्वरी से नहीं बनती थी. अब किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी राजसमंद से उपचुनाव में मैदान में हैं. लिहाजा उन्हें हराने के लिए कटारिया ने ऐसा बयान दिया है. डोटासरा ने यह भी कहा कि जिस आदमी का अपनी भाषा पर ही संयम नहीं है, उसे आखिर बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष क्यों बनाया?
डोटासरा ने उठाए सवाल
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के पास कोई ऐसा आदमी नहीं है, जिसे नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए. राजेंद्र राठौड़ को भी लोग नहीं चाहते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पर्दे के पीछे जनता की राय से नहीं, बल्कि आरएसएस की राय से संचालित होती है.VIDEO: BJP नेता गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर घिरे, मांगी माफी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पढ़ा होगा आरएएसएस का पन्ना
बीजेपी की ओर से जारी ब्लैक पेपर पर भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अधयक्ष सतीश पूनिया स्टडी नहीं करते हैं. उन्हें आरएसएस ने एक पन्ना लिख दिया होगा जो उन्होंने पढ़ दिया. डोटासरा ने कहा कि राज्य ने बीजेपी को 25 सांसद दिए, लेकिन उन्होंने सवा दो साल में क्या काम किया यह देखना चाहिए.
डोटासरा ने बीजेपी पर ये आरोप भी लगाये
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कोविड काल में राजस्थान में अच्छा काम किया जा रहा है, जबकि केन्द्र देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगा है. इसके साथ ही इन विपरीत स्थितियों में केन्द्र राज्य को कोई सहायता नहीं दे रहा है और जीएसटी का हजारों करोड़ रुपये रोक रखे हैं.