महाराष्ट्र में कांग्रेस की उम्मीदें धराशायी, वंचित अघाड़ी ने कर दिया ‘खेल’, वोटिंग से पहले ही चित हो गई पार्टी!

महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक उम्मीद की किरण दिख रही थी. बीते 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक नया गठबंधन महाविकास अघाड़ी बना था. उस गठबंधन के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनी थीं, हालांकि शिवसेना में दो फाड़ होने की वजह से यह सरकार गिर गई. बाद में एनसीपी भी दो फाड़ हो गई. इसके बावजूद कांग्रेस राज्य में इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इसमें वंचित बहुजन अघाड़ी को शामिल करने पर जोर दे रही थी.
बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में वंचित अघाड़ी ने अकेले चुनाव लड़ा था और उसे 14 फीसदी वोट मिले थे. ये वोट इतने थे कि करीब एक दर्जन सीटों के नतीजे बदल सकते थे. इसी मकसद से 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने वंचित अघाड़ी से गठबंधन की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंततः इसमें सफलता नहीं मिली. 2019 की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी वंचित बहुजन अघाड़ी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
वंचित के 15 उम्मीदवारों को मिले बंपर वोट
आंकड़ों पर नजर डालें तो वंचित के फैसले से कांग्रेस गठबंधन को करीब सात सीटों पर झटका लग सकता है. बीते लोकसभा चुनाव में वंचित के 15 उम्मीदवारों को नब्बे हजार से तीन लाख तक वोट मिले थे. वहीं सात सीटों पर वंचित के प्रत्याशियों ने कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को हरवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
इस बार महाविकास अघाड़ी ने वंचित बहुजन अघाड़ी को भी साथ लेने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. 2019 में प्रकाश अंबेडकर और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने वंचित बहुजन अघाड़ी बनाया था. सांसद इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के टिकट पर छत्रपति संभाजीनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे.
इन सीटों पर बिगड़ गया था खेल
बुलढाणा- पिछली बार बुलढाणा से राकांपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र शिंगणे 1,33,287 वोटों से हार गए थे. वंचित के बलिराम सिरस्कर को इस सीट पर 172667 वोट मिले थे.
गढ़चिरौली- चिमूर की इस सीट पर कांग्रेस के नामदेव उसेंडी 77,526 वोटों से हार गए. वंचित के रमेश गजबे को एक लाख 11 हजार वोट मिले.
सांगली- सांगली में कांग्रेस उम्मीदवार विशाल पाटिल 1,64,352 वोटों से हार गए. वंचित के गोपीचंद पडलकर को 3 लाख 234 वोट मिले.
परभणी- परभणी में प्रमुख उम्मीदवार राजेश व्हाइटकर 42,199 वोटों से हारे, जबकि वंचित के आलमगीर को 1,49,946 वोट मिले.
हटकनंगले – स्वाभिमानी के राजू शेट्टी 96 हजार 39 वोटों से हारे, जबकि वंचित के असलम सैयद को 1 लाख 23 हजार 419 वोट मिले.
सोलापुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे 158608 वोटों से हार गए. वंचित के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर को एक लाख 70 हजार वोट मिले.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 13:54 IST