महिलाओं ने बंजर जमीन के सीने में भर दिया हरियाली का पानी, 144 बीघा जमीन की बदल चुकी है तकदीर
चूरू. यदि मन में ठान लिया जाए तो कोई काम मुश्किल नहीं होता अपनी मेहनत और विश्वास के दम पर ऐसा ही कुछ यहां की महिलाओं ने कर दिखाया है. दरअसल, जिले के सुजानगढ़ तहसील की एक ढाणी इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां के गोपालपुरा गांव की हरितिमा ढाणी में विकास के नए आयाम बुने जा रहे है. गांव की महिलाओं ने अपनी मेहनत के दम पर बंजर पड़ी जमीन में जान डाल उसे हरा-भरा कर दिखाया है. उनका मानना है कि इससे गांव में विकास के नए रास्ते खुलेंगे और पर्यटन को भी बढावा मिलेगा. पिछले साल एक साथ श्रमदान कर महिलाओं ने 5100 पौधे रोपे थे, जिसके बाद से लगातार पौधारोपण जारी है. बंजर पड़ी 144 बीघा जमीन का नजारा अब देखते ही बनता है. इस ढाणी में राजस्थानी कल्चर की झलक भी देखने को मिलती है जिसमें राजस्थानी खाने से लेकर लोक गीत तक शामिल है.
बंजर जमीन को बनाया हरा-भरा
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी यहां की महिलाओं ने बीते साल 5100 पौधे लगाकर इस कार्य की शुरुआत की थी जिसके बाद से अभी तक 15000 से अधिक पौधारोपण कर बंजर पड़ी जमीन को हरा-भरा कर दिखाया है. इसके चलते अब ढाणी में पर्यटन को भी राज्य सरकार की ओर से बढावा मिलने लगा है. इस सराहनीय कार्य के गांव में गांव में विकास के नए रास्ते खुलने लगे है.
आपके शहर से (जयपुर)
कैमल सफारी से लेकर आयुर्वेदिक इलाज तक की व्यवस्था
ढाणी में पर्यटकों के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है. पर्यटक यहां पर कैमल सफारी का भी भरपूर आनंद लेते नजर आते है जिसके लिए अलग से ट्रैक भी बनाया गया है. ढाणी में फिलहाल दो हट्स बनाए गए है जबकि लगभग 8 से 10 हट्स का निर्माण किया जाएगा. मेडिटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां पर आयुर्वेदिक इलाज तक की व्यवस्था की जा रही है.
पर्यटन विभाग ने विकास कार्यों के लिए बढ़ाया हाथ
ढाणी में महिलाओं के इन प्रयासों को सराहना देते हुए प्रदेश के पर्यटन विभाग ने आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया है. पर्यटन विभाग इस क्षेत्र को डेजर्ट पार्क की तर्ज पर विकसित करने के लिए आगे आया है. ढाणी में तरह-तरह के विकास कार्यों के चलते पर्यटन विभाग ने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 30 लाख रुपए भी दिए है, जो कि यहां के विकास कार्यों में सहायता प्रदान करेंगे.
30 लाख रुपए की लागत से किए जाएंगे विकास कार्य
गांव के सरपंच राठी ने आगे होने वाले विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग ने जो आर्थिक मदद की है उससे ढाणी में हाईटेक रिसेप्शन तैयार किया जाएगा जिसमें फर्नीचर भी शामिल रहेगा. साथ ही कम्यूनिटी फैसिलिटी सेंटर में कई तरह की सुविधाओं का भी विस्तार किया जाना है. इसके अलावा सार्वजनिक टॉयलेट का भी निर्माण किया जाएगा. इन सभी कार्यों के अतिरिक्त ढाणी में ओपन थिएटर बनाने को लेकर भी सोच-विचार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news, Women Empowerment
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 12:07 IST