Religion
महिलाओं ने मतदान जागरूकता की जगाई अलख | Women raised the flame of voting awareness for Lokshabha election 2024

इधर मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की महिलाओं ने वैशालीनगर, सिरसी रोड पर गणगौर माता, ईसर जी की पूजा की गीत गाए। संस्थापिका डॉ.श्वेता शर्मा ने बताया कि यह पर्व सुहागिनों का एक महत्वपूर्ण पर्व है। श्यामलता शर्मा ने बताया कि सभी महिलाओं ने विधिवत पूजा करते हुए महिलाओं के साथ माता गोरा एवं शिव जी के लिए मंगल गीत गाए। इस पारंपरिक पर्व की महत्ता को आज की युवा पीढ़ी के सामने रखा। पूर्वा शर्मा ने बताया कि सभी को गणगौर माता की कहानी सुनाई। साथ ही अधिकाधिक मतदान के लिए जागरूक किया।