Dungarpur News : इस म्यूजियम में होते हैं वागड़ की प्राचीन संस्कृति के दर्शन, 5 वीं शताब्दी की हैं प्रतिमाएं
रिपोर्ट: जुगल कलाल
डूंगरपुर. डूंगरपुर के राजमाता देवेंद्र कुंवर राजकीय संग्रहालय में अतुल्य धरोहर और इतिहास को आज भी संभालकर रखा गया है. साथ ही प्रतापी राजाओं की शौर्यगाथा और अति प्राचीन शिल्पकारी को बयां करती प्रतिमाएं सहेजी हुई है. इस संग्रहालय में पांचवी से बारहरवीं शताब्दी तक की देवी देवताओं की प्रतिमाएं मौजूद हैं.
संग्रहालय में खास प्रतिमाएंं व कलाकृतियां
आपके शहर से (डूंगरपुर)
वर्तमान में इस संग्रहालय में मूर्तियां, शिलालेख, धातु प्रतिमाएं और वागड़ क्षेत्र के आदिवासी जनजीवन से संबंधित सामग्री प्रदर्शित की गई हैं. यहां की प्रतिमाओं का पत्थर स्थानीय खानों से प्राप्त किया गया था. यह पत्थर गाढ़े नीले-हरे रंग का है. इसे मेवाड़ में परेवा पत्थर कहा जाता है. डूंगरपुर संग्रहालय में 5-6वीं शताब्दी की गुप्तकालीन प्रतिमाएं भी प्रदर्शित की गई हैं. मृगचर्म युक्त ब्राह्मी, पद्मापाणि-यक्ष, कौमारी आदि की प्रतिमाएं महत्वपूर्ण है.यहां वीणाधारी शिव, कुबेर, गणेश की मूर्तियां भी है.
खंडित अवस्था में होने पर भी यह प्रतिमाएं अपने काल की मूर्तिकला पर प्रकाश डालती है. वीणाधर शिव तल्लीन भाव में नंदी पर आरूढ हैं. शिव की यह प्रतिमा क्षेत्र से प्राप्त प्रतिमाओं में सबसे प्राचीन है. प्रारंभिक मध्यकाल वराह का अधोभाग, कुबेर, दंपती, सुर-सुंदरी का धड़, आसनस्थ ध्यानमुद्रा में आदिनाथ, महिषासुरमर्दिनी और स्थानक चामुंडा की प्रतिमाएं भी दर्शनीय है. डॉ. नागेंद्रसिंह से मिली नटराज, बुद्ध, अद्र्धनारिश्वर, भैरवी की प्रतिमाएं संग्रहालय की विशिष्ट कला संपदाए हैं. संग्रहालय में चित्रों के माध्यम से वागड़ क्षेत्र की अनेक सांस्कृतिक पंरपराओं का प्रदर्शन किया गया है. सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं के साथ सांस्कृतिक केंद्रो के छाया चित्रों व स्थानीय कलाकृतियों को भी संजोया गया है.
ये है म्यूजियम देखने की रेट
डूंगरपुर का यह संग्रहालय के देखने लिए आपको नया हॉस्पियल रोड पर सुभाष नगर की ओर जाना होगा. अगर आप विदेशी पर्यटक हैं तो 100 रुपया टिकट, विदेशी स्टूडेंट के लिए 50 रुपया, भारतीय के लिए 20 रुपया और भारतीय स्टूडेंट के लिए 10 रुपए की टिकट लगती हैं. म्यूजियम को देखने का समय सुबह 9.45 से लेकर शाम की 5.15 तक रहता हैं. वहीं, राजस्थान दिवस पर पर्यटकों फ़्री में एंट्री दी जाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 16:44 IST