मां को बचाने के लिये बेटे ने लगा दी जान की बाजी, कुएं में कूदा, किस्मत नहीं दिया साथ और…

विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर जिले में आज एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां मां को कुएं में गिरते देखकर उसकी जान बचाने के लिये बेटा भी उसके पीछे-पीछे उसमें कूद गया. लेकिन व न तो मां को बचा पाया और न ही खुद बच पाया. दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. हादसे में मां-बेटे की मौत होने की सूचना बाद इलाके में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है. वह आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. हादसा जयपुर के चाकसू थाने इलाके में हुआ.
पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 10 बजे चाकसू थाना इलाके के शक्कर खावदा गांव के पास एक ढाणी में हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों मां-बेटे गांव में ही अपने सरसों के खेत में काम कर रहे थे. इस बीच मां सोना देवी (48) कुएं पर बाल्टी से पानी निकालने के लिये चली गई. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. इससे वह कुएं में गिर पड़ी. यह घटना देखकर पास में मौजूद बेटे गिर्राज (25) मां को बचाने के लिये दौड़ा, लेकिन तब तक वह कुएं में गिर गई. इस पर गिर्राज ने मां को बचाने के लिये आनन-फानन में कुएं में छलांग लगा दी.
सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाया
उसके बाद दोनों मां-बेटे कुएं में डूब गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उनको बचाने के लिये वहां पहुंचे. उन्होंने मां-बेटे को बचाने के लिये राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचित किया. इस पर चाकसू थानाप्रभारी यशवंत सिंह मौके पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाया.
बाहर निकाला था तब तक हो चुकी थी दोनों की मौत
बाद में ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय संसाधनों की मदद से मां और बेटे को कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बाद में दोनों के शवों को एम्बुलेंस के जरिये चाकसू के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये. पुलिस अब शवों का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुटी है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देने में जुटे हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news