National
मां…मां होती है! गोद में सो रहा था बच्चा, तभी तेंदुए ने कर दिया हमला, फिर…

दुनिया में मां और उसकी संतान के बीच रिश्ते की डोर सबसे मजबूत होती है. मां अपनी संतान के लिए हर एक बलिदान देने को तैयार रहती है. वह उसकी सलामती के लिए दुनिया से लड़ती है. यह बात हर एक जीव पर लागू होती है. केवल इंसान नहीं बल्कि सृष्टि की हर रचना में मां का स्थान सर्वोपरि है.