मानसून से फिर बिगड़ेंगे हालात, जोधपुर में नहीं सुधरे ड्रेनेज सिस्टम के हालात । Jodhpur News-Monsoon rains will bring disaster for Suryanagari-bad drainage system– News18 Hindi

जोधपुर शहर का ड्रेनेज सिस्टम पिछले दो दशक से लगातार दम तोड़ रहा है. हर साल मानसून की बारिश से शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आते हैं. शहर का भीतरी इलाका हो या जिला कलक्टर कार्यलय हर जगह बारिश से सड़कों पर तीन से चार फीट पानी भर जाता है. लिहाजा शहर के नागरिकों का जल भराव से निकलना मुश्किल हो जाता है.
शहर में चार प्रमुख नालों में तीन राम भरोसे
जोधपुर शहर का ड्रेनेज सिस्टम चार प्रमुख नालों पर टिका हुआ है. इनमें से एक नाले का काम तो पूरा हो गया है. लेकिन तीन नालों का काम अभी तक राम भरोसे ही पड़ा है. एयरपोर्ट नाले का काम पूरा होने से पानी जोजरी नदी में जा रहा है. लेकिन सारण नगर नाले में जमीन अधिग्रहण बड़ी चुनौती बना हुआ है. इस नाले को भी जोजरी नदी में मिलना है. लेकिन मामला अभी तक डीपीआर में ही अटका हुआ है.
प्रशासन अब देख रहा है नाले
वहीं विश्वविद्यालय नाले का आधा काम हो चुका है. लेकिन अभी भी कुछ जगह जमीन अधिग्रहण अटकने से काम बंद पड़ा है. भैरव नाला सबसे बड़ी समस्या है. इस नाले से तो बरसात में दो कॉलोनी में पानी चला जाता है और इस साल भी काम शुरू नही होने वाला है. जबकि अब मानसून की बारिश कभी भी हो सकती है. अब जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व संभागीय आयुक्त को बरसाती नालों की याद आई है. दो दिनों से दोनों अधिकारी नालों का दौरा कर रहे है. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. वर्तमान हालात को देखते हुये मानसून की बारिश में सनसिटी के लोगों फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह लगभग तय है.