Rajasthan

मानसून से फिर बिगड़ेंगे हालात, जोधपुर में नहीं सुधरे ड्रेनेज सिस्टम के हालात । Jodhpur News-Monsoon rains will bring disaster for Suryanagari-bad drainage system– News18 Hindi

जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर शहर में मानसून की बारिश (Monsoon rain) फिर से आफत बनने वाली है. मानसून प्रदेश में दस्तक दे चुका है. अब कभी भी बारिश हो सकती है लेकिन शहर का ड्रेनेज सिस्टम (Drainage system) का अभी तक बुरे हालात में है. शहर में चार प्रमुख नालों में से तीन नाले अभी तक राम भरोसे ही पड़े हैं. लिहाजा इस बार भी मानसून की बारिश से शहर की सड़कों पर जल भराव देखने को मिलेगा.

जोधपुर शहर का ड्रेनेज सिस्टम पिछले दो दशक से लगातार दम तोड़ रहा है. हर साल मानसून की बारिश से शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आते हैं. शहर का भीतरी इलाका हो या जिला कलक्टर कार्यलय हर जगह बारिश से सड़कों पर तीन से चार फीट पानी भर जाता है. लिहाजा शहर के नागरिकों का जल भराव से निकलना मुश्किल हो जाता है.

शहर में चार प्रमुख नालों में तीन राम भरोसे

जोधपुर शहर का ड्रेनेज सिस्टम चार प्रमुख नालों पर टिका हुआ है. इनमें से एक नाले का काम तो पूरा हो गया है. लेकिन तीन नालों का काम अभी तक राम भरोसे ही पड़ा है. एयरपोर्ट नाले का काम पूरा होने से पानी जोजरी नदी में जा रहा है. लेकिन सारण नगर नाले में जमीन अधिग्रहण बड़ी चुनौती बना हुआ है. इस नाले को भी जोजरी नदी में मिलना है. लेकिन मामला अभी तक डीपीआर में ही अटका हुआ है.

प्रशासन अब देख रहा है नाले

वहीं विश्वविद्यालय नाले का आधा काम हो चुका है. लेकिन अभी भी कुछ जगह जमीन अधिग्रहण अटकने से काम बंद पड़ा है. भैरव नाला सबसे बड़ी समस्या है. इस नाले से तो बरसात में दो कॉलोनी में पानी चला जाता है और इस साल भी काम शुरू नही होने वाला है. जबकि अब मानसून की बारिश कभी भी हो सकती है. अब जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व संभागीय आयुक्त को बरसाती नालों की याद आई है. दो दिनों से दोनों अधिकारी नालों का दौरा कर रहे है. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. वर्तमान हालात को देखते हुये मानसून की बारिश में सनसिटी के लोगों फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह लगभग तय है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj