मालिश करनी हो या लगाना हो इंजेक्शन, इस शहर में अनोखे काम कर रहे रोबोट, डॉक्टर्स के ऑफिस में भी मचा रहे धूम

Robots in Medical Field: अक्सर कहा जाता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की जगह ले सकते हैं. लगातार एडवांस रोबोट्स बनाए जा रहे हैं, जो कई इंसानों वाले काम करने में सक्षम हैं. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस रोबोट कई ऐसे काम कर रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. मेडिकल फील्ड में रोबोट्स का जमकर इस्तेमाल होने लगा है. कोरोना महामारी के दौरान रोबोट्स का इस्तेमाल संक्रमित मरीजों को खाना और दवाएं पहुंचाने के लिए हुआ, तो अब रोबोट्स लोगों के शरीर की स्कैनिंग से लेकर इंजेक्शन तक लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, रोबोट लोगों की बॉडी मसाज कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में अब स्पा और डॉक्टर्स के ऑफिसेस में रोबोट्स का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. कई स्पा में रोबोट्स लोगों की मसाज कर रहे हैं और वहां काम करने वाले लोगों की जगह ले रहे हैं. जबकि कई डॉक्टर्स के ऑफिस में रोबोट मरीजों की देखभाल करने के साथ बोटोक्स का इंजेक्शन तक लगा रहे हैं. लगातार रोबोट्स को एडवांस बनाने की कोशिशें हो रही हैं और उनके नतीज भी दिखना शुरू हो गए हैं. महामारी के दौर में कई बुजुर्गों को अकेलेपन से छुटकारा दिलाने के लिए भी रोबोट्स का इस्तेमाल देखने को मिला था.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मेडिकल फील्ड में रोबोट्स की मदद से कई गंभीर बीमारियों की सर्जरी की जा रही हैं. तमाम कॉम्प्लिकेटेड सर्जरी के लिए डॉक्टर्स रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. आने वाले दिनों में अधिकतर सर्जरी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. कई रोबोट्स अफॉर्डेबल कीमतों पर मिल रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि वे लोगों की बॉडी को स्कैन करने में काफी असरदार साबित हो सकते हैं. धीरे-धीरे रोबोट्स की संख्या बढ़ती जा रही है और मेडिकल के क्षेत्र में इन रोबोट्स से नई क्रांति देखने को मिल सकती है.
संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही एक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पावर्ड रोबोट लाने वाली है, जिसके जरिए मरीज डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, एंजाइटी और डिप्रेशन का पता लगाने में सक्षम हो सकते हैं. जल्द ही इस तरह के रोबोट की सर्विस अमेरिका में शुरू हो सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में रोबोट किस तरह मेडिकल केयर में कारगर साबित होंगे, क्योंकि जिस तरह लगातार एडवांस रोबोट तैयार किए जा रहे हैं, वे तमाम मेडिकल प्रोफेशनल्स की जगह ले सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
यह भी पढ़ें- इस दवा को खाओ तब भी मुसीबत, न खाओ तो जान का खतरा, आखिर कौन सी है यह मेडिसिन, जानकर चौंक जाएंगे
.
Tags: Health, Lifestyle, Robot
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 15:47 IST