मिथुन चक्रवर्ती को आया ब्रेन स्ट्रोक, डॉक्टर्स ने दिया मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को 10 फरवरी की सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. मिथुन को सीने में दर्द उठा और इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल लाया गया था. अब अस्पताल की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि मिथुन हॉस्पिटल में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
आज यानी 10 फरवरी की सुबह मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. अस्पताल ने अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि एक्टर को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. डॉक्टर्स की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
Mithun Chakraborty Hospitalized: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, सीने में उठा तेज दर्द, आनन-फानन में ले जाए गए अस्पताल
डॉक्टर्स ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट
मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया जिसका सीधा कनेक्शन ब्रेन से है. फिलहाल उनका इलाज जारी है और वह होश में हैं. अस्पताल की ओर से कहा जा रहा है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दाहिनी ओर ऊपरी और निचले अंगों में थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी जिसके बाद सुबह 9.40 बजे उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में दाखिल किया गया था. वहां दिमाग की एमआरआई सहित अन्य जरूरी टेस्ट और रेडियोलॉजी टेस्ट भी हुए. उन्हें ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया है. फिलहाल वह हल्का खाना खा रहे हैं.’
बेटे ने दी थी जानकारी
बता दें कि बयान में ये भी कहा गया है कि ‘मिथुन चक्रवर्ती को न्यूरो फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंट्रेरोलॉजिस्ट समेत डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है. आज सुबह मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया था कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उनका रूटीन चेकअप हो रहा है. हालांकि पहले प्रवक्ता ने कहा कि ‘मिथुन चक्रवर्ती को सुबह मेडिकल जांच के लिए भर्ती कराया गया है. हम जल्द ही उनका आगे की जानकारी देते रहेंगे. ‘
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 22:16 IST