Rajasthan
मिथुन से निकलकर इस दिन कर्क में प्रवेश करेंगे बुध, व्यापार में होगा मुनाफा

उदय तिथि में एकादशी का तिथि 17 जुलाई को होने के कारण देवशयनी एकादशी का व्रत इसी दिन रखा जाएगा. देवशयनी एकादशी को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. वे देवोत्थान या देवउठनी एकादशी के दिन जागेंगे.