daughter-in-law beat Father-in-law to death in Rajasthan | बंद दरवाजे के पीछे 23 साल की बहू ने कर दी ससुर की हत्या, इस बात से रहती थी नाराज
जयपुरPublished: Feb 04, 2023 04:11:42 pm
बीकानेर के नोखा में वृद्ध पूनमसिंह की हत्या के आरोप में 23 वर्षीय पुत्रवधु भंवरी कंवर को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने अपने ससुर द्वारा शराब के नशे में गाली गलोच करने पर गुस्से में आकर लाठियो से पीट—पीट कर उसकी हत्या कर दी थी।
नोखा पुलिस के अनुसार 2 फरवरी को सूचना मिली कि पूनमसिंह पुत्र जस्सूसिंह राजपूत निवासी रोड़ा विष्णुनगर कॉलोनी रोड़ा बने मकान में मृत पड़ा हैं। किसी ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम व डाॅग स्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकंलित किये गये। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा सीओ भवानीसिंह के निर्देशन में नोखा थानाधिकारी के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। साक्ष्यों व जांच के दौरान इस हत्याकांड को मृतक की बहू द्वारा ही अंजाम दिए जाने का संदेह हुआ। इस पर भंवरी कंवर पत्नी हड़मानसिंह से पूछताछ की गई। भंवरी कंवर द्वारा अपने ससुर की हत्या करना पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया हैं। मामले की आगे जांच की जा रही है।